हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

MP में दो दिन तेज बारिश, बिजली गिरने की आशंका

मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश का दौर जारी है।

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है,

जबकि आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।

 

12 जिलों में अलर्ट

प्रदेश में 24 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। एक ही दिन में मानसून ने प्रदेश को कवर कर लिया था।

इसके बाद प्रदेशभर में तेज बारिश हो रही है। यह दौर 2 दिन यानी 28 और 29 जून को भी जारी रहेगा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी कम दबाव का क्षेत्र नॉर्थ छत्तीसगढ़ के ऊपर एक्टिव है।

अगले दो दिन में नॉर्थ एमपी होते हुए यह आगे बढ़ जाएगा। एक पूर्व-पश्चिमी ट्रफ लाइन राजस्थान से बंगाल तक गुजर रही है।

इसके चलते 2 दिन तक प्रदेश में बारिश होगी। कुछ जिलों में भारी तो कुछ में अति भारी बारिश हो सकती है।

 

Weather Update

  • 28 जून को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश होने का अनुमान है।
  • 29 जून को शाजापुर और आगर जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना। विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है।

 

बिजली गिरने की भी आशंक

जिन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।

वहीं, भारी बारिश वाले जिलों में ढाई से 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : किसान अपना चेहरा दिखाकर करा सकेंगे पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी

 

शेयर करें