Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

अगले 48 घंटे में इन इलाकों में हो सकती है जमकर बारिश

Posted on July 9, 2021July 8, 2021

 

किसानों के लिए आई अच्छी खबर

 

मॉमसून और भारत के किसानों का गहरा रिश्ता है.

भारत में अच्छी मॉनसून का सीधा कनेक्शन बंपर पैदावार से है इसलिए किसान देश में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही इसका इंतजार करते हैं.

इस बीच किसानों के लिए खुशखबरी यह है कि अगले 48 घंटों के अंदर उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश शुरु हो जाएगी.

 

भारत में मॉनसून और किसानों के बीच खुशहाली का रिश्ता है. क्योंकि अगर मॉमसून बेहतर होता है तो किसानों का उत्पादन बंपर होता है उनकी कमाई अच्छी होती है.

भारत में मॉनसून के दौरान खरीफ की खेती जाती है जिससे किसान पूरे देश के लिए अनाज ऊगाते हैं.

जुलाई का पहला सप्ताह बीतने को है पर अभी तक उत्तर भारत के बड़े हिस्से में मॉनसून का इंतजार हैं.

हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने किसानों की चिंता कम कर दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मॉनसून प्रवेश कर जाएगा, इससे अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

10 जुलाई के बाद इन राज्यों में होगी बारिश

फिलहाल दक्षिण पश्चिम मॉनसून बाड़मेर, भिलवाड़ा, धोलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजर रहा है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं आठ जुलाई के बाद से पश्चिमी भारत में स्थापित हो जाएंगी.

जो धीरे-धीरे 10 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्य पंजाब और हरियाणा तक फैल जाएगा. जिससे यहां पर बारिश शुरु हो जाएगी.

इसके साथ ही 10 जुलाई तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून बाकी बचे उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ साथ पंजाब के कुछ भाग और हरियाणा राजस्थान समेत दिल्ली में पहुंच जाएगा. इससे यहां भी बारिश शुरु हो जाएगी.

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश के किसानों को शीघ्र मिलेगा नैनो यूरिया

 

विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी होगी बारिश

इसके अलावा इधर मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में आठ जुलाई को छिटपुट बारिश जारी रहेगी.

हालांकि कहीं कही पर जोरदार बारिश होने की भी संभावना है. आठ जुलाई के बाद से विदर्भ और छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश होगी.

वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में 11 जुलाई और पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 जुलाई को जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है.

 

इधर उत्तर पश्चिम भारत के राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में नौ जुलाई को छिटपुट बारिश का अनुमान लगाया गया है.

वहीं पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई के बाद बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

 

नौ जुलाई के बाद पश्चिमी तटों पर जोरदार बारिश की संभावना

अरब सागर में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के मजबूत होने के साथ ही 11 जुलाई तक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

इसके कारण नौ जुलाई के बाद पश्चिमी तटों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा इसके प्रभाव से कोंकण, गोवा और मध्यप्रदेश में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

इधर दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी क्षेत्रों और केरल में नौ से 111जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके और तेंलगाना में भी नौ और 11 जुलाई के बीच कहीं कहीं पर हल्की और कहीं पर जोरदार बारिश की संभावना जतायी गयी है.

 

आठ जुलाई से दक्षिण पश्चिम मॉनसून में सुधार होने के साथ ही उत्तर पश्चिम के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड.

मिजोरम और त्रिपुरा में भी नौ जुलाई के बाद से बारिश में तेजी आने का अनुमान लगाया गया है.

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश भेजी गई नैनो यूरिया की पहली खेप

 

यह भी पढ़े : ड्रीप और स्प्रिंकलर के लक्ष्य जारी

 

source

 

शेयर करे

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं लाखों किसान
  • पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आने में क्यों हो रही देरी?
  • तुरंत शुरू करें खेती से जुड़े यह तीन व्यवसाय
  • 226 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोना भी हुआ सस्ता, ये रहे लेटेस्ट दाम
  • इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
  • मप्र में खरीफ फसल के लिए 3 गुना हुआ खाद का भंडारण
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • वृक्षारोपण करने वाले किसानों का किया जाएगा दुर्घटना बीमा
  • सम्पूर्ण भारत का जून 07, 2023 का मौसम पूर्वानुमान
  • सोयाबीन मंडी भाव | 05 जून 2023

Latest Mandi Rates

  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhav खरगोन के मंडी भाव
  • Badnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan