हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कई जिलों में हुई तेज बारिश, आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा एक्टिव

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 15 जुलाई तक तेज बारिश होगी।

मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार मानसून की बारिश से भीग रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं, राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे।

भोपाल में बीच-बीच में हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी हुई। प्रदेश के अधिकतम तापमान ग्वालियर का 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम पंचमढ़ी का 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

15 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने पांढुर्ना, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, इंदौर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

साथ ही राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, पंचमढ़ी और भोपाल में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

सागर, दमोह, हरदा, देवास, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, आगर-मालवा, बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अलर्ट है।

 

जुलाई में होगी सामान्य से ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश में मानसून छह दिन लेट पहुंचने के कारण जून में आधा इंच कम बारिश हुई है। अब जुलाई माह में ज्यादा बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।

जुलाई महीने में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दो महीने प्रदेश में एवरेज 15 इंच बारिश होती है, जो कुल बारिश की 40 प्रतिशत है।

वहीं, अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना भी है।

 

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया, जिसमें बताया गया है कि भोपाल, बैरागढ़, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

साथ ही देवास, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, मंडला,कान्हा, हरदा, खंडवा में  बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं, पूर्व विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, भिंड, दक्षिण बालाघाट में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े : सरकार पशुपालन के लिए दे रही है 10 लाख रुपये का लोन