हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

22 जून तक ‘बिपरजॉय’ का असर, 4 संभागों और 12 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

अगले दो दिन तक ग्वालियर-चंबल और भोपाल-उज्जैन संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

इस दौरान आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है।

वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का 22 जून तक मध्य प्रदेश में असर दिखाई देगा। आज सोमवार को 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वही तूफान के असर से अगले दो दिन तक ग्वालियर-चंबल और भोपाल-उज्जैन संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

इस दौरान आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा।

राजधानी भोपाल में  सोमवार को भी बारिश होगी। वहीं, 20 और 21 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है।

 

मानसून की दस्तक जल्द

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है।

19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।

वही गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां भी तेज बारिश का अनुमान है।

इसके अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी।

25 जून तक मानसून के दस्तक देने के आसार है।

 

20 जून को पश्चिमी एमपी के अधिकतर जिलों में बारिश

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है।

पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश के में भारी बारिश होने की भी आसार है।

तूफान अब अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर जोधपुर के आसपास बना हुआ है जो सोमवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा, जिससे इंदौर में अगले तीन दिन तक बादल छाने के साथ वर्षा होने की संभावना है।

20 जून से जबलपुर में आसमान पर बादल छा सकते हैं और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।

 

इन जिलों में तूफान के चलते बारिश के आसार

  1. एमपी मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। वहीं, 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है।
  2. नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।

 

इन जिलों में गर्मी का असर

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सीधी, रीवा, नरसिंहपुर और बालाघाट सहित कुछ अन्य जिलों में भी लू चलने का अनुमान जताया है।

 सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गर्मी का असर रहेगा।

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की बुआई से पहले किसान अपने खेतों में करें यह काम

 

शेयर करें