हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मप्र के 7 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

 

3 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम

 

अगले 24 के दौरान MP के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 

 

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार के उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।

बंगाल की खाड़ी से लगातार मिल रही नमी के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज धूप खिली है तो कहीं बूंदाबांदी भी जारी है।

वही कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के कमजोर पड़ने की गति देखी जा रही है।

मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाके में फिलहाल मानसून का सिस्टम सक्रिय है।

इसके अलावा राजस्थान के एक चक्रवात निर्मित होने की वजह से मध्यप्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

वही मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

 

बारिश का अलर्ट जारी

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से राज्य में मानसून की गतिविधियां बदल रही हैं और स्थिर हो गई हैं।

उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, रीवा, बैतूल, अनूपपुर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है।

मौसम विज्ञानी ने कहा ओडिशा, आंध्र प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कुछ जगहों पर इसी तरह की भारी और हल्की बारिश होगी।

अगले 24 के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

इसके अलावा दो मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने की वजह से भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों पर इसका असर पड़ सकता है।

हालांकि बंगाल की खाड़ी की तरफ से एक सिस्टम झारखंड की तरफ भी निर्मित हो रहा है।

जिसके छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से भारी बारिश देखने को मिलेगी और 25 सितंबर के बाद एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

 

बारिश रिकॉर्ड की गई

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब तक 36 से 38 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वही बारिश का यह रिकॉर्ड सामान्य से दो से 3% कम है।

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर और सतना समेत लगभग 15 से अधिक जिलों में 60% से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

हालांकि आगर मालवा, भिंड, राजगढ़, नीमच, गुना और शिवपुरी में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

 

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों के अलावा उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल और इंदौर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश देखी गई है।

इसके अलावा जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, भोपाल और रीवा में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिली है।

source

 

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में हो सकती है भारी बारिश

 

शेयर करे