हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मिट्टी की उर्वरता में सुधार कैसे करें

 

मिट्टी की उर्वरता

 

जिस तरह से हमारे देश में कई तरह की फसलें पाई जाती हैं.

ठीक उसी तरह से यह अलग-अलग तरह की मिट्टी भी पाई जाती है.

मिट्टी में कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ से लेकर कई तरह के जैविक प्रदार्थ व खनिज भी मौजूद होते हैं.

 

जिस तरह से खेती करने के लिए पानी की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह से खेती के लिए मिट्टी का उपजाऊ होना बेहद जरूरी होता है. 

तो आइए आज हम इस लेख में मिट्टी की उर्वरता के बारे में जानते हैं.

 

सबसे पहले जान लेते है कि मिट्टी क्या है?

मिट्टी की सबसे ऊपरी सतह जिस पर फसल व अन्य कार्य किए जाते है, उसे हम मिट्टी कहते हैं.

मिट्टी में कई तरह के खनिज पदार्थ पाए जाते है, जिससे यह फसल को अच्छा बनाती है.

 

मिट्टी की उर्वरता में सुधार कैसे करें

किसान भाइयों को अपने खेत से लगातार उत्पादन प्राप्त करने के लिए उसकी उर्वरता को बनाए रखना बेहद जरूरी है.

आपको बता दें कि किसान अपने खेत में एक के बाद एक अधिक उपज देने वाली फसलों का उत्पादन करते रहते हैं, जिससे खेती की उर्वरता में गिरावट होती चली जाती है और एक समय में  मिट्टी की उत्पादन क्षमता खत्म हो जाती है.

किसान खेत में धान की फसल से अच्छा और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों का अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं.

इससे किसानों को मुनाफा तो मिलता है,  लेकिन मिट्टी की उत्पादन क्षमता धीरे-धीरे खत्म होने लगती है.

इसके बचाव के लिए आपको नीचे द  बातों को ध्यान में रखना होगा
  • किसानों को अपने खेत में दालों की फसलों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए.
  • खेत में एक बार गहरी जड़ों वाली फसलों के बाद उथली और छोटी जड़ों वाली फसलों को लगाएं.
  • अधिक पानी की फसल लगाने के बाद खेत में कम पानी वाली फसलों को भी एक बार जरूर लगाएं, जैसे- कि मटर, मसूर, सरसों और चना आदि का उत्पादन जरूर करे.
  • लंबी अवधि की फसल के बाद कम समय वाली फसलों को लगाएं. जैसे कि गेहूं के बाद दालों की फसल को लगाएं.
  • खेत में ऐसे पौधों को लगाएं जो आपके खेत की जलवायु और वातावरण के अनुकूल हो और साथ ही खेत में कीटनाशक पौधे लगाएं.
  • जितना हो सके खेत में सिंचाई के दौरान ड्रिप सिंचाई प्रणाली का प्रयोग करें.
  • समय-समय पर खेत में प्राकृतिक उत्पादों के साथ कीटों और बीमारियों का सही तरीकों से इलाज जरूर करें.

source : krishijagranhindi

 

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : भिंडी की उन्नत खेती के लिए अपनाएं ये विधि

 

शेयर करे