पति या पत्नी किसे मिलेगा PM किसान योजना का लाभ

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 15 किस्तें मिल चुकी है. 16वीं किस्त को लेकर भी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी गई है.

लेटेस्ट अप़डेट्स के मुताबिक 16वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के शुरुआती हफ्तों में भेजी जा सकती है.

 

जानिए क्या कहते हैं नियम

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है.

इसमें सबसे मुख्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है.

इस योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे 3 किस्तों के जरिए 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

अब तक इस योजना की 15 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.

यहां हम आपको बताएंगे कि क्या पति-पत्नी दोनों इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.

 

क्या कहते हैं नियम

बता दें कि किसान सम्मान योजना को लेकर अलग-अलग तहत के दावे किए जाते हैं, अब दावा किया जा रहा है कि इस योजना का लाभ पति-पत्नी उठा सकते हैं.

लेकिन इसी तरह की अफवाहों पर केंद्र सरकार कई बार अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है.

योजना के नियम के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य को मिलेगा.

 

ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का ई-केवाईसी होना जरूरी है.

ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने जमीनों का सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

 

परेशानी होने पर ऐसे करें संपर्क

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी होने पर किसान ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.

साथ ही हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

 

कब शुरू हुई योजना

पीएम किसान योजना की घोषणा पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान किया था और योजना के लिए 20 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को यूपी के गोरखपुर में एक करोड़ से ज्यादा किसानों को योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की गई थी.

अब तक किसानों को इस योजना की अक्टूबर, 2023 तक 15 किस्तें मिल चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment