Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

12वीं किस्त नहीं आई है तो यहां चेक करें डिटेल्स

Posted on October 18, 2022October 18, 2022

पीएम किसान सम्मान निधि

 

सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है.

अगर जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवा लिया है और इसके बाद भी किस्त नहीं मिली है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

आप इन नंबरों पर फोन कर जानकारी हालिस कर सकते हैं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त जारी की.

इसके साथ ही देशभर के किसानों के खाते में 2000- 2000 रुपये चले गए.

खास बात यह है कि पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 16,000 करोड़ की राशि 2000-2000 रुपये रूप में भेजी गई है.

 

चेक करें डिटेल्स

किसानों को खाते में रकम आने की सूचना एसएमएस के द्वारा मिल गई होगी.

अगर जिन किसानों के पास अभी तक रकम क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आया है तो वे अपने अकाउंट को चेक कर मालूम कर सकते हैं.

इसके लिए सबस पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा.

  • खाते में पैसा आया है कि नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का विकल्प मिलेगा.
  • फिर उस सेक्शन में जाकर Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज पर लाभार्थी को आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनना होगा. इन तीन नंबरों के जरिये आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.
  • इसके बाद Get Data पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा.
  • अगर आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपका अमाउंट प्रोसेस हो रहा है.

 

ऐसे प्राप्त करें जानकारी

बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है.

अगर जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवा लिया है और इसके बाद भी किस्त नहीं मिली है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

आप इन नंबरों पर फोन कर जानकारी हालिस कर सकते हैं.

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है- 0120-6025109

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की

 

शेयर करें

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं लाखों किसान
  • पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आने में क्यों हो रही देरी?
  • तुरंत शुरू करें खेती से जुड़े यह तीन व्यवसाय
  • 226 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोना भी हुआ सस्ता, ये रहे लेटेस्ट दाम
  • इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
  • मप्र में खरीफ फसल के लिए 3 गुना हुआ खाद का भंडारण
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • वृक्षारोपण करने वाले किसानों का किया जाएगा दुर्घटना बीमा
  • सम्पूर्ण भारत का जून 07, 2023 का मौसम पूर्वानुमान
  • सोयाबीन मंडी भाव | 05 जून 2023

Latest Mandi Rates

  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhav खरगोन के मंडी भाव
  • Badnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan