हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अगर प्याज की पत्तियां ऊपर की ओर से सूख रही यह उपाए करे

 

प्याज की पत्तियां ऊपर की ओर से सूख रही हैं, कंद नहीं बन रहे हैं।

 

समाधान

प्याज की फसल को प्रति हेक्टर 100 किलोग्राम पोटाश की आवश्यकता होती है। इसकी कमी होने पर पत्तियां ऊपर से नीचे की ओर से पीला पढ़ सूखने लगती हैं।

 

यह भी पढ़े : गौ पालन के लिए मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन

 

आपने पोटाश की कितनी मात्रा डाली थी यदि उपरोक्त मात्रा में नहीं डाली तो ये समस्या आने की सम्भावना है। अब आप पोटेशियम नाइट्रेट का छिड़काव कर इसकी कुछ पूर्ति कर सकते हैं छिड़काव के समय चिपकाने वाला पदार्थ अवश्य मिलायें।

 

 

शेयर करे