हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गेहूं खरीद केंद्र में बीस से ज्यादा किसान नहीं होंगे एकत्र

 

इंदौर और उज्जैन संभाग में शनिवार से होगी गेहूं की खरीद।

 

चना, मसूर और सरसों के लिए भी बढ़ाए 91 उपार्जन केंद्र।

 

बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रभावित हुई गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीद शनिवार 27 मार्च से प्रारंभ होगी। गेहूं फिलहाल इंदौर-उज्जैन संभाग में खरीदा जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तय किया है किसी भी केंद्र में एक समय में बीस से अधिक किसानों को एकत्र नहीं होेने दिया जाएगा। चना, मसूर और सरसों के लिए उपार्जन केंद्रों की संख्या 91 बढ़ाकर 1,085 की गई है।

 

यह भी पढ़े : फसल अवशेष जलाने से नुकसान : श्री मोरीस

 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर-उज्जैन संभाग में गेहूं की बोवनी अन्य जगहों की तुलना में पहले हो जाती है।

किसान को उपज का समर्थन मूल्य मिले और औने-पौने दाम पर फसल न बेचनी पड़े, इसके लिए खरीद 22 मार्च से प्रारंभ की जा रही थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि की वजह से स्थगित करना पड़ा।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम दौरे पर जाने से पहले गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा था शनिवार से उपार्जन प्रारंभ होगा। इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

बीस से अधिक किसानों को एक समय में उपार्जन केंद्र में एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सहकारिता विभाग ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से कहा है वे सख्ती से कोरोना के दिशानिर्देशों को लागू करें।

बिना मास्क लगाए या गमछे से मुंह ढके, कोई भी व्यक्ति उपार्जन केंद्र में नहीं आना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन भी हर हाल में सुनिश्चित कराया जाना है।

 

यह भी पढ़े : निमाड़ का युवा दुबई भेज रहा जैविक खेती का गेहूं

 

source : naidunia

 

शेयर करे