हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जाने इस साल का गेहूं, चना, जौ, सरसों, बाजरा, मसूर का रबी समर्थन मूल्य

किसानों को रबी समर्थन मूल्य 2023-24 के लिए फसलों फसलों की msp में वृद्धि की गयी जिसमे गेहूं, चना, जौ, सरसों, मसूर, सनफ्लॉवर के समर्थन मूल्य में बृद्धि की गयी।

रबी समर्थन मूल्य लिस्ट में देखें कितने रूपये की वृद्धि सरकार द्वारा की गयी।

 

MSP में की गई वृद्धि

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रबी विपणन सत्र 2023-24 की रबी फसल मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल, चना की MSP में 105 रुपये प्रति क्विंटल, सनफ्लावर की MSP में 209 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल जबकि जौ का MSP 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

 

क्या होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य?

MSP या न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत है जिस पर सरकार, किसानों से फसल खरीदती है।

ऐसे में सरकार किसानों से जिस भाव पर खाद्यान खरीदती है उसे ही न्यूतम समर्थन मूल्य या MSP कहा जाता है।

किसी फसल का MSP इसलिए तय किया जाता है ताकि किसानों को किसी भी हालत में उनकी फसल का उचित न्यूनतम मूल्य मिलता रहे।

वर्तमान में, सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।

 

गेहूं की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 2125 रुपये हुई

मसूर की MSP को 5500 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है।

इसके अलावा, गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।

यह अब 2015 रुपये बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

यह भी पढ़े : 4 से 8 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें