हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं लाखों किसान

PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी करने वाले किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। जानिए ई-केवाईसी कैसे करें।

प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।

इस योजना का पैसा कृषकों को कब मिलेगा। इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये भेजे जाते हैं।

यह रकम हर चार महीने में तीन किश्तों में दी जाती है।

 

लाखों किसान वंचित

पीएम योजना के तहत 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है। हालांकि कई कृषकों को आज तक तेरहवीं किस्त नहीं मिली है।

इस स्कीम की अगली किस्त से भी लाखों किसान वंचित हो सकते हैं।

 

ई-केवाईसी करवाना जरूरी

कई किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ईकेवाईसी करना अनिवार्य है।

लिहाजा इन किसानों की अगली किस्त अटक सकती है। यदि कृषकों ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है तो अगली किश्त नहीं मिलेगी।

 

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?

  • ई-केवाईसी करने के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ई-केवाईसी पर टैप करें।
  • अब अपना आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अब मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें। आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
  • किसान सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • 14वीं किस्त लेने के लिए किसानों को जमीन का भी सत्यापन कराना होगा। इस कार्य को कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर पूरा कर सकते हैं।

 

शिकायत कैसे दर्ज करें?
  • पीएम किसान योजना की किस्त नहीं मिलने पर इसकी शिकायत की जा सकती है।
  • पहले कृषि अधिकारी से पूछताछ करें।
  • अगर आप शिकायत करने के बाद भी संतुष्ट नहीं है तो pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते है।
  • इसके अलावा 011-23381092 या 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी

 

शेयर करें