Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

तपती गर्मी-लू से गाय-भैसों को बचाने के लिए कर लें ये इंतजाम

Posted on April 10, 2023April 10, 2023

आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस गर्मी के सीजन में मौसम का तापमान अपने चरम पर रहेगा.

किसानों से लेकर पशुपालकों को पशुओं की उचित देखभाल की सलाह दी जा ही है.

 

इन बातों का खास ध्यान रखें पशुपालक

पिछले कुछ सालों में अचानक मौसम बदलने और अनियमित तापमान रहने से चुनौतियां बढ़ती जा रही है.

किसान फसलों में नुकसान को झेल ही रहे हैं. पशुओं पर भी इसका बुरा असर हो रहा है.

फरवरी में अचानक तापमान बढ़ने और मार्च की बारिश के बाद,एक बार फिर मौसम ने अपने रुख बदल दिया है.

पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अप्रैल से दूसरे पखवाड़े से देश के कई इलाकों में अचानक तापमान बढ़ेगा और अगले 2 महीने भीषण गर्मी के आसार है.

ऐसे में ना सिर्फ किसानों को सावधानी बरतने को कहा गया है, बल्कि अब पशुपालकों के लिए भी एडवायजरी जारी की जा रही है.

पशुओं को तपती गर्मी और लू से बचाने के लिए अभी से विशेष इंतजाम करने की सलाह दी जा रही है, ताकि दूध-डेयरी के कारोबार पर बुरा असर ना पड़े.

 

गर्मी में परेशान हो जाते पशु

पिछले साल कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया था. इस साल भी तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं.

ऐसे में पशुओं को लू लगने का खतरा भी बढ़ सकता है.

कई बार तेज गर्मी में पशुओं की त्वचा सिकुड़ने और दूध की मात्रा कम होने के मामले देखे जाते हैं.

यदि पशुओं की देखभाल में जरा सी लापरवाही उन्हें गंभीर बीमारियों का शिकार बना देती है, जिससे पशुओं की जान चली जाती हैं.

इस समस्याओं से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालकों को पहले से ही कुछ सुरक्षा इंतजाम करने होंगे.

पशुओं के लिए तबेला या शेड डालकर पशु बाड़ा तैयार करना होगा.

 

इन बातों का रखें खास ध्यान

इंसान की तरह पशुओं को भी डीहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. पानी की कमी होने से पशु सही दूध नहीं दे पाते.

गर्मी के दिनों में पशुओं को प्रतिदिन 2-3 बार पानी पिलाना चाहिए.

इसके अलावा पशुओं को पानी में आटा और नमक मिलाकर पिलाने से लू लगने का खतरा नहीं रहता और पशुओं में एनर्जी कायम रहती है.

तेज गर्मी पड़ने पर पशुओं में बुखार की संभावना बढ़ जाती है.

इस दौरान पशुओं की जीभ बाहर निकल आती है और पशु झाग छोड़ने लगते हैं.

पशुओं में सांस की दिक्कत भी पैदा हो जाती है और वे हांफने लगते हैं.

पशु विशेषज्ञों के मुताबिक, ये सभी लक्षण दिखने पर बीमार पशुओं को सरसों का तेल पिला सकते हैं.

इसमें मौजूद वसा से पशुओं में एनर्जी बढ़ जाती है और वे स्वस्थ-एनर्जेटिक महसूस करते हैं.

 

खान-पान का रखें खास ध्यान

गर्मियां दुधारु पशुओं के लिए घातक साबित हो सकती हैं.

इस दौरान बेहतर दूध उत्पादन के लिए पशुओं को एक्स्ट्रा केयर और फीड की आवश्यकता होती है.

इस दौरान पशुओं को हरा और पौष्टिक चारा खिलाएं. बता दें कि हरे चारे में 70 से 90  प्रतिशत पानी होता है, जिससे पशु हाइड्रेटिड रहते हैं.

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?

 

शेयर करें

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार
  • 4 बीघा जमीन ज्यादा होती है या फिर 1 एकड़?
  • अब हवा में पैदा होगा आलू, जानिए कैसे कर रहे हैं किसान ये कमाल
  • 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश, चलेंगी तेज हवा
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है
  • देसी नस्ल की गाय पालने वालों को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम
  • सोयाबीन मंडी भाव | 26 मई 2023
  • डॉलर चना मंडी भाव | 26 मई 2023
  • मोबाइल से अपनी जमीन मापने का सरल तरीका

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Harda Mandi Bhav हरदा मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan