Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

गंभीर रोगों की रोकथाम के लिए गाय-भैसों का कब-कब करवाएं टीकाकरण

Posted on April 10, 2023April 10, 2023

बदलते मौसम में पशु कई संक्रामक रोगों के शिकार हो जाते हैं, जिससे बचने के लिए पशुओं का टीकाकरण करवाने की सलाह दी जाती है.

वैक्सीनेशन से पशुओं का इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाता है.

 

क्या कहते हैं पशु विशेषज्ञ

इलाज से बेहतर है सावधानी…ये सलाह सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी दी जाती है.

ये दौर बीमारियों का है. इंसानों के साथ-साथ पशु भी कई संक्रामक रोग की चपेट में आ रहे हैं.

यदि समय पर इलाज ना मिले तो कई बार पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है. इस गंभीर परिस्थितियों में पशुपालकों को काफी नुकसान हो जाता है.

यही वजह है कि पशु विशेषज्ञ अब पशुओं के लिए बचाव के तौर पर टीकाकरण करवाने की सलाह देते हैं.

विशेषज्ञ बताते हैं कि पशुओं की लगभग सभी गंभीर बीमारियों के लिए टीके विकसित किए जा चुके हैं.

ये बीमारियों से बचाव का सबसे आसान, सस्ता और सरल उपाय है.

 

कौन सी हैं गंभीर बीमारियां

पशु विशेषज्ञ बताते हैं कि पशुओं की सबसे गंभीर बीमारी खुरपका और मुंहपका है, जिसमें मुंह और खुर में छाले या दाने निकलने लगते हैं.

तकलीक के चलते पशु आहार पानी लेना बंद कर देता है. कई स्थानों पर एंथ्रेक्स नामक बीमारी भी पशुओं में देखी जाती है.

ब्रूसेल्लोसिस, एचएसबीक्यू यानी लंगड़ा बुखार और गलघोंटू रोग जैसे गंभीर और जानलेवा रोगों की संभावना मौसम के साथ बढ़ जाती है.

💉🐮 टीकाकरण पशु रोग को रोकने, खाद्य उत्पादन की दक्षता बढ़ाने व लोगों में खाद्य जनित संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी साधन है।#AnimalHealth #AnimalWealth #VaccinesAreVital pic.twitter.com/jw0XhYBi9G

— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) March 31, 2023

 

कब-कब करवाएं टीकाकरण

पशुपालन विभाग ने पशुओं को गंभीर रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण करवाने की सलाह दी है और बताया है कि एनीमल वैक्सीनेशन के जरिए पशु रोग की रोकथाम, खाद्य उत्पादन की दक्षता बढ़ाने और लोगों में खाद्य जनित संक्रमण रोकना आसान हो जाता है.

खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशु को 4 महीने, दूसरी डोज 8 महीने और फिर बूस्टर के तौर पर हर साल इस वैक्सीनेशन को रिपीट किया जाता है.

कई बार गलाघोंटू रोग पशुओं के लिए जानलेवा साबित होता है.

पशुओं तो इस रोग से बचाने के लिए 6 महीने के अंतराल पर टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए.

स्थानीय हालातों को ध्यान में रखते हुए हर साल गलघोंटू के खिलाफ पशुओं का टीकाकरण करवा सकते हैं.

मादा पशुओं में ब्रूसेल्लोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है. इस संक्रामक रोग के कारण पशु का गर्भपात हो जाता है.

इस रोग की रोकथाम के लिए 4-8 महीने के उम्र वाले मादा बछड़े या पाड़ों को जीवन में एक बार टीकाकारण अवश्य करवाना चाहिए.

यह भी पढ़े : युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने दिए जाएँगे 8 हजार रुपए

 

यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?

 

शेयर करें

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे खरीफ ऋण, इन्हें मिलेगा लाभ
  • 6 संभाग और 10 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, गिरेंगे ओले
  • नरेंद्र मोदी सरकार की इस योजना से मिला 40 करोड़ किसानों को फायदा
  • पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार
  • 4 बीघा जमीन ज्यादा होती है या फिर 1 एकड़?
  • अब हवा में पैदा होगा आलू, जानिए कैसे कर रहे हैं किसान ये कमाल
  • 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश, चलेंगी तेज हवा
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है
  • देसी नस्ल की गाय पालने वालों को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी साप्ताहिक भाव
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Harda Mandi Bhav हरदा मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan