हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

खेती-किसानी के आड़े नहीं आएगी पैसों की तंगी

3 लाख तक का KCC लोन

 

इस स्कीम के जरिए किसानों को सस्ती दरों पर कृषि लोन दिया जाता है, जिससे तमाम कृषि कार्यों को पूरा किया जा सके.

लोन की राशि को समय से लौटाने पर सब्सिडी भी दी जाती है.

 

खेती-किसानी में बुवाई से लेकर कटाई तक के कामों में किसानों का काफी पैसा खर्च हो जाता है.

नई फसल की खेती के लिए किसानों को अधिक ब्याज दरों पर लोन लेना पड़ जाता है.

इससे खेती की लागत को बढ़ती ही है, किसानों के लिए ब्याज के साथ लोन की रकम को चुकाना मुश्किल हो जाता है.

कारणवश किसान कर्ज के जंजाल में फंस जाते हैं.

ऐसी ही तमाम चिंताओं को खत्म करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना बनाई है,

जिसमें किसानों को खेती से लेकर पशुपालन, मछली पालन और डेयरी फार्मिंग के लिए भी लोन का प्रावधान है.

 

लोन उपलब्ध करवाना

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाना है.

अगर किसान किसान क्रेडिट कार्ड पर दिए जा रहे लोन की राशि को समय से पहले  लौटा देते हैं तो सब्सिडी का भी प्रावधान है.

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना भी बेहद आसान है.

बस नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके, कुछ दस्तावेज तैयार करके और अपनी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

इस योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 50,000 से लेकर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है.

लोन की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक हो सकती है.

6 माह की अवधि तक 4% ब्याज और 1 साल की अवधि के लिए 7% ब्याज के साथ लोन की अदायगी होती है.

केसीसी पर कृषि लोन लेने वाले किसानों को सरकार की तरफ से ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है.

वहीं समय पर लोन की रकम का भुगतान करने पर सरकार 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी देती है.

आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए किसान किसी भी कमर्शियल बैंक, आरआरबी, स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोऑपरेटिव बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

कौन ले सकता है केसीसी लोन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पहले सिर्फ खुद की कृषि योग्य भूमि वाले किसान, पट्टे पर खेती करने वाले किसान, स्वयं सहायता समूह (SHG) या संयुक्त देयता समूह (JLG) को ही लोन दिया जाता था, लेकिन आज पशुपालक, मछली पालक और डेयरी किसानों को भी केसीसी के तहत सस्ती ब्याज दरों पर लोन की सुविधा दी जाती है.

 

आवश्यक दस्तावेज

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की कॉपी लगानी होगी.

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान का पैन कार्ड 
  • किसान का वोटर आईडी
  • किसान का ड्राइविंग लाइसेंस
  • किसान का पासपोर्ट साइट फोटो
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • खेत के कागजात (खसरा खतौनी की कॉपी)
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान के बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
  • शपथ पत्र, जिसमें लिखा हो कि बैंक से लोन बकाया नहीं है.

 

यहां करें आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी बैंक में संपर्क करें. वहीं ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान

  • क्रेडिट कार्ड योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • होमपेज पर दाईं तरफ Download KCC Form का ऑप्शन दिखाई देगा. 
  • यहां क्लिक करेंगे तो नए टैब में  KCC Application Form PDF खुल जाएगा.
  • यहां एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवाएं और सभी जानकारी ठीक कर से भर दें.

केसीसी के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांग गए सभी दस्तावेज अटैच कर दें और जिस भी बैंक में आपका खाता हो, वहां जमा करवा दें.

इस तरह आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़े : प्याज की इन टॉप 5 किस्मों की खेती से मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

 

शेयर करें