हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एमपी में मानसून पूरी तरह एक्टिव, 9 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट

अतिभारी बारिश का अलर्ट

 

मध्य प्रदेश के 9 जिलों में आज अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है.

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिन के ब्रेक के बाद मानसून पूरी तरह से एक्टिव है.

 

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है.

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. कल राजधानी भोपाल सहित इंदौर में तेज बारिश हुई.

इंदौर में तो बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति बन गई.

वहीं प्रदेश में आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में आज भी तेज बारिश होने के आसार है.

 

9 जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

नर्मदापुरम संभाग के जिलों तथा छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

इसके अलावा प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में तथा कटनी, इंदौर, दमोह, सागर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी भोपाल में कल शाम से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है.

 

बिजली गिरने की संभावना

छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर जिले में बिजली की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े : बरसात में कटहल की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाएंगे किसान

 

यह भी पढ़े : फसल बीमा, केसीसी व फसल ऋण योजना के लाभ के लिए करना होगी फसल ई-गिरदावरी

 

शेयर करे