हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन जिलों से मध्य प्रदेश में आएगा मानसून, 3 दिन में होगा पूरे राज्य में असर

MP Weather Forecast For Monsoon: मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे के भीतर मानसून की एंट्री होने वाली है.

इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अगल तीन दिन में इसका असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा.

जानें क्या है पूर्वानुमान

 

MP Monsoon Update

भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में अभी बारिश और धूप की लुका छिपी खत्म नहीं हुई थी.

इस बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में मानसून की एंट्री होगी.

इसका रास्ता सीमावर्ती 4 जिलों से होकर आ रहा है. इसके बाद ये अगले 3 से 4 दिन में पूरे प्रदेश में एक्टिव हो जाएगा.

हालांकि, इससे पहले प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

3 दिन में पूरे प्रदेश में असर

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 48 घंटे के अंदर मानसून की एंट्री हो रही है.

जो पूर्वी मध्य प्रदेश से प्रदेश में दस्तक देगा. ये शहडोल, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट के रास्ते आएगा.

इसके बाद धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल जाएगा. इसके लिए 3 से 4 दिन के वक्त लगेगा.

यानी 26 से 28 जून तक पूरा प्रदेश बारिश मय हो जाएगा.

 

9 जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 26 से 27 जून के बीच मानसून राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा.

इससे पहले आज भी राज्य के 50 फीसद हिस्से में बारिश की संभावना है. विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जिसमें विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला शामिल हैं.

 

पिछले साल की तरह अच्छी उम्मीद

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया की इस साल भी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

इंद्र देव पिछले साल की तरह ही यहां बादल लेकर आ सकते हैं.

यानी प्रदेश में अच्छी बारिश होने से इस साल किसानों को परेशान नहीं होना पडेगा.

हालांकि, कुछ इलाकों में तेज बारिश से फसलों को नुकसान की आशंका भी है.

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana : सभी क‍िसानों के ल‍िए शुरू हुई यह नई सुव‍िधा

 

शेयर करें