हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP सरकार इस तरह बढ़ा रही है बांस की खेती करने वाले किसानों की आय

जहां मेड़ वहीं पेड़

 

बांस की फसल करीब 40 साल तक बांस देती रहती है. सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है.

बांस उन कुछ उत्पादों में से एक है जिनकी निरंतर मांग बनी रहती है.

कागज निर्माताओं के अलावा बांस का उपयोग कार्बनिक कपड़े बनाने के लिए किया जाता है जो कपास की तुलना में अधिक टिकाऊ होते हैं.

 

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में किसान बांस की खेती से अपना जीवनयापन कर रहे हैं.

सरकार की तरफ से इस फसल के लिए सब्सिडी भी दी जाती है.

कागज निर्माताओं के अलावा बांस का उपयोग कार्बनिक कपड़े बनाने के लिए किया जाता है.

इसलिए बांस की लकड़ियों की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है.

 

बांस का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश

मध्य प्रदेश सरकार जहां मेड़ वहीं पेड़ के नारे से बांस का उत्पादन बढ़ाने का काम कर रही है.

दरअसल, बांस की मदद से मध्य प्रदेश सरकार राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है.

 अगर बांस की मांग की बात करें तो ना सिर्फ गांव में लोग घर या फर्नीचर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

वहीं इससे सजावट के सामान, गिलास, लैंप जैसी तमाम चीजें भी बनती हैं.

बांस की खेती अत्यधिक ठंडी जगह पर नहीं की जाती.

इसके लिए गर्म जलवायु परिस्थितियों की जरूरत होती है, लेकिन 15 डिग्री से नीचे का मौसम बांस के लिए उपयुक्त नहीं होता है.

 

कैसे करते हैं बांस की खेती

बांस को बीज, कटिंग या राइज़ोम विधि से लगाया जा सकता है. इसकी खेती के लिए जमीन तैयार करने की आवश्यकता नहीं होती है.

बस इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत अधिक रेतीली नहीं होनी चाहिए.

आप 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा गड्ढा खोदकर इसकी रोपाई कर सकते हैं.

 

40 साल तक लगातार मिलेगा मुनाफा

प्रति हेक्टेयर इसके करीब 1,500 पौधे लगाए जा सकते हैं.

इसकी फसल करीब 3 साल में तैयार हो जाती है और इस दौरान प्रति पौधे पर लगभग 250 रुपये का खर्च आता है.

1 हेक्टेयर से आपको करीब 3-3.5 लाख रुपये की कमाई होगी.

इसकी खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि बांस की फसल 40 साल तक चलती रहती है.

यह भी पढ़े : मात्र 50 रुपए के निवेश से किसानों को मिलेगा 35 लाख रुपए का रिटर्न

 

यह भी पढ़े : नैनो यूरिया के साथ किसान की एक सेल्फी दिला सकती है 2,500 रुपये

 

शेयर करें