हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP Weather : 24 अप्रैल तक 11 जिलों में बूंदाबादी की संभावना

 

बिजली गिरने के आसार

 

पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान से पश्चिम भाग ऊपर समुद्र तल के ऊपर 3.1 किलोमीटर 5.8 किलोमीटर के बीच साइक्लोनिक सरकुलेशन के रूप में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

 

मध्यप्रदेश में हुआ फिर से मौसम बदल गया है। दरअसल कई जिलों में चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं कुछ जिलों में लू की चेतावनी भी जारी की गई है मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

वहीं कई जिलों में गरज चमक की भी संभावना जताई गई है।

साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर भी मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के कुछ हिस्से में देखने को मिलेगा।

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

 

अधिक तापमान

मौसम विभाग की माने तो छिंदवाड़ा, रतलाम में लू का प्रभाव देखने को मिला है। इसे 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहे हैं।

अधिकतम तापमान में सभी संभाग के जिले में कुछ विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला।

इंदौर, नर्मदा पुरम संभाग में सामान्य से अधिक और से संभागों में सामान्य से काफी अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया।

 

21 अप्रैल के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, नीमच, मंदसौर धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, झाबुआ, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, छिन्दवाड़ा, नरसिंगपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, बेतूल, हरदा, नर्मदापुरम एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

 

गरज चमक के साथ बारिश

हालांकि सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल के जिलों सहित कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है।

साथ ही सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन नर्मदा पुरम, ग्वालियर- चंबल संभाग सहित कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और गरज के साथ में चमकने की संभावना जताई गई है।

 

अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में अलर्ट जारी किया लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

वहीं राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं ठंडी हवाएं चलने से जनजीवन सामान्य बना हुआ है।

सीधी, सतना उमरिया जबलपुर खरगोन को शामिल किया गया।

source : mpbreakingnews

यह भी पढ़े : PM Kisan : eKYC की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे