हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मप्र का मौसम बदला

 

आज इन जिलों में बारिश के आसार

 

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर सक्रिय अतिनिम्न दाब क्षेत्र द्वारका से 60 किमी दूर है।

 

येलो अलर्ट जारी किया गया

मानसून अब धीरे धीरे लौटने लगा है, हालांकि मध्यप्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार मिल रही नमी के चलते अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं।

वही छिटपुट बौछारें पड़ने का सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है।

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को सभी संभागों में कही कही बारिश की संभावना जताई है वही 5 संभागों में बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

बारिश की संभावना है

मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 1 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल, रीवा, सागर और शहडोल संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

वही ग्वालियर और चंबल में कहीं कही बारिश के आसार है।

 

रेड जोन में है

इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के साथ रीवा और सतना जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।अबतक हुई बारिश के बावजूद 9 जिले  धार, होशंगाबाद, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट रेड जोन में है।

 

बौछारें पड़ सकती हैं

बीते चौबीस घंटों में एक दर्जन जिलों में बारिश देखने को मिली है।इनमें पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ढाई इंच और सागर में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

वही छिंदवाड़ा, मलजखंड, भोपाल शहर, सीधी, बैतूल, रायसेन, रतलाम, शाजापुर और होशंगाबाद में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हूई।

मौसम विभाग की मानें तो पूरे हफ्ते यानि 5 अक्टूबर तक प्रदेश में इसी तरह मौसम के बने रहने के आसार है।

हालांकि अब भोपाल, जबलपुर ओर होशंगाबाद जिलों में पानी गिरने की ज्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन बादल छाने के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

 

यह भी पढ़े : चन्दन की खेती कर बन सकते हैं करोड़पति

 

शेयर करे