हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP Weather: मप्र में फिर बदलेगा मौसम, 3 दिन बाद बारिश

 

इन जिलों में कोल्ड डे-घने कोहरे का अलर्ट

 

शनिवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभागों के जिलों में बारिश भी होने की संभावना है। 

इस दौरान राजधानी भोपाल में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

 

मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार है।नए वेदर सिस्टमों के चलते अगले 48 घंटे में कहीं कहीं बादल छाने के संकेत है। 

एमपी मौसम विभाग ने आज बुधवार 19 जनवरी 2022 को 13 जिलों में शीतलदिन से तीव्र शीतलदिन और दो दर्जन जिलों में मध्यम से घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

22 जनवरी के बाद ग्वालियर चंबल के इलाकों के फिर बारिश का दौर चलने वाला है।

22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो गया है, और शुक्रवार 21 जनवरी को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है, जिसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन सकता है।

इन दो वेदर सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार से मध्य प्रदेश का मौसम के बदलाव देखने को मिलेगा और बादल छाएंगे।

शनिवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभागों के जिलों में बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान राजधानी भोपाल में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

 

वही पश्चिमी विक्षोभ के कारण इंदौर में 22 से 24 जनवरी के बीच बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री गुना और उमरिया में दर्ज किया गया है।

पचमढ़ी में 4.6 डिग्री सेल्‍सियस ,गुना में 5.4, नौगांव व खजुराहो 5.6 डिग्री न्‍यूनतम, भोपाल में न्‍यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया, जो सामान्‍य से 3.6 डिग्री सेल्‍सियस कम रहा।मंगलवार को रीवा, टीकमगढ़, सीधी, सतना, विदिशा, मुरैना, शिवपुरी, रायसेन में कोल्ड डे रहा।

और भिंड, ग्वालियर, अशोकनगर और शिवपुरी में शीतलहर चली।

 

जानें अन्य राज्यों का हाल

पश्चिमी विक्षोभ के 21 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

19 और 20 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी तक बारिश हो सकती है।

अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर के साथ यूपी, बिहार, के कुछ हिस्सों के अलावा राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

 

13 जिलों में शीतलदिन से तीव्र शीतलदिन का येलो अलर्ट

रीवा-चंबल संभाग के साथ ग्वालियर, दतिया, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, बालाघाट।

 

इन जिलों में मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट

ग्वालियर-चंबल, रीवा और सागर संभाग के साथ बालाघाट, मंडला, भोपाल, शाजापुर, उज्जैन और आगर।

source

यह भी पढ़े : केसीसी बनवाने में आ रही है परेशानी तो यहां करें शिकायत

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान में इस सुविधा को हटाकर किया बड़ा बदलाव

 

शेयर करे