हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

 

e Krishi Yantra

Multicrop Thresher subsidy मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानो को मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इस योजना के तहत मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर 50% तक अनुदान देय है।

आवेदन दिनांक:  27 जनवरी 2020 से 05 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

जिसकी लॉटरी दिनांक 06 फरवरी 2020 को की जाकर सूची दोपहर 12 बजे पोर्टल पर जारी की जाएगी।

दिशा निर्देश (Multicrop Thresher subsidy)

  • ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र किसी भी श्रेणी के कृषक क्रय कर सकते है किन्तु ट्रेक्टर की आर.सी स्वयं के माता – पिता ,भाई -बहन अथवा पत्नी के नाम पर होना आवश्यक है।
  • डीलर का चयन सावधानी पूर्वक करे।
  • चयनित डीलर का परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा।
  • डीलर /कृषको  को सूचित किया जाता है कि ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रो की क्रय की कार्यवाही क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद ही की जावे।

 

मल्टीक्रॉप थ्रेशर अनुदान Multicrop Thresher subsidy के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें |

किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते है |

जानकारी किसान भाइयो के साथ शेयर जरूर करे