हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

MP में आज से नया सिस्टम एक्टिव, 26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मई महीने में तेज धूप की जगह तेज हवा-बारिश हो रही है।

मंगलवार को भी भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा।

इससे 50Km या इससे ज्यादा रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मई के आखिरी दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

 

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है।

मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर जारी है।

आमतौर पर मई के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है।

पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ग्वालियर में 47 और भोपाल में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच जाता है।

इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी शहर भी गर्म रहते हैं, लेकिन अबकी बार पारा 40-42 डिग्री के आसपास ही है।

 

26 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

23 मई : भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सतना, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सागर में बारिश हो सकती है।

ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी मौसम बदला रह सकता है।

 

24 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

 

25 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।

 

26 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।

 

सोमवार को भोपाल में बारिश हुई, दो जिलों में गिरे ओले

सोमवार को विदिशा और अनूपपुर में दोपहर तक तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदला।

यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और ओले भी गिरे। भोपाल, ग्वालियर, सागर, गुना, अशोकनगर और दमोह में भी पानी गिरा।

बड़वानी में खड़कल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

वहीं उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया। दूसरी ओर प्रदेश के दूसरे इलाकों में गर्मी का दौर भी जारी रहा।

खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े : इस वर्ष मानसून के आने में हो सकती है देरी

 

यह भी पढ़े : गोबर एवं गोमूत्र से धन कमाने का दें सुझाव और जीते एक लाख रुपए का ईनाम

 

शेयर करें