हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

अब इस तारीख तक कर सकते है e-KYC

किसानों को बड़ी राहत

 

पीएम किसान ई केवाईसी की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढाकर 31 जुलाई कर दी गई है।

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी करने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार ने करोड़ों किसानों को बड़ी राहत दी है।

केन्द्र सरकार ने e-KYC की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

अब किसान 31 जुलाई तक ई-केवायसी करवा सकते है, पहले यह तारीख 31 मई थी।

किसान अधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ताजा स्टेटस चेक कर सकते है।

 

अब बढाकर 31 जुलाई कर दी गई

दरअसल, पीएम किसान ई केवाईसी की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढाकर 31 जुलाई कर दी गई है।

ई-केवायसी करवाने के लिए किसान अपने नजदीकी CSC केंद्र में जा सकते है, इसके अलावा सरकार द्वारा ब्लॉक में टीम गठित की गई है, जो घर घर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करवा रहे है|

पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। इसके लिए ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।

 

ऐसे करें ई-केवाईसी

अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसके लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जा सकते हैं।

वहां पर आप अपने आधार कार्ड की मदद से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

 

ऐसे करें e-KYC
  •  आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  •  यहां मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें औरइसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

PM KISAN HELPLINE NUMBER 
  1. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  2.  पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  3.  पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  4. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  5. पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  6.  ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें

 

यह भी पढ़े : किसानों की बल्ले-बल्ले! इन कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी

 

शेयर करे