हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

प्‍याज थोक में 38 रुपये किलो

भोपाल।

 

फुटकर में 50 रुपये किलो तक बिक रहा

 

करोंद मंडी में प्‍याज की आवक घटी। किसान कच्‍चा प्‍याज ज्‍यादा ला रहे, जिसके कम हैं भाव। अच्‍छी क्‍वालिटी का प्‍याज महंगा।

 

राजधानी भोपाल में प्याज के दाम एक बार फ‍िर बढ़ने लगे हैं। यहां करीब एक-डेढ़ महीने में प्याज के भाव दोगुना तक बढ़ चुके हैं। करोंद मंडी में थोक में अच्छी क्वालिटी का प्याज 38 रुपये प्रति किलो तक है, जबकि फुटकर में यह 50 रुपये किलो तक में बिक रहा है।

प्याज की बढ़ती कीमतें व्यापारियों को भी हैरान कर रही है, क्योंकि इस सीजन में मंडी में प्‍याज बंपर आवक होती है और भाव 10 से 15 रुपये किलो तक रहते हैं। व्यापारी आवक कम होने को भाव बढ़ने की वजह बता रहे हैं।

उनका कहना है कि अबकी बार फसल आने में देरी हो गई है। कई किसान खेतों से कच्चा प्याज उखाड़कर ला रहे हैं। इसके भाव कम हैं, जबकि सूखी व अच्छी क्‍वालिटी वाले प्याज को ज्यादा भाव मिल रहे हैं।

 

यह भी पढ़े : जलवायु परिर्वतन से प्रभावित होगी कृषि

 

थोक व्यापारी राजकुमार कुशवाह ने बताया कि करोंद मंडी में भोपाल समेत आसपास के जिलों से प्याज की आवक होती है। वर्तमान में फसल पककर तैयार नहीं हुई है।

इस कारण आवक औसत तीन ट्रक ही हो रही है, जबकि पूर्व में 10-12 ट्रक प्याज की आवक होती थी।

कई किसान अच्छे भाव मिलने की उम्मीद में कच्चा प्याज मंडी में बेचने ला रहे हैं, जिसकी कीमत 10 से 20 रुपये किलो तक है। बेहतर क्‍वालिटी का प्याज थोक में 25 से 38 रुपये किलो तक में बिक रहा है।

 

मार्च में मिल सकती है राहत

प्याज के भाव में मार्च में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि तब तक अच्छी किस्म का प्याज मंडियों में आने लगेगा।

 

महाराष्ट्र में 30 रुपये हैं भाव

करोंद मंडी में प्याज के थोक कारोबारियों का कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक में भी 30 रुपये किलो तक भाव चल रहे हैं। महंगा होने से व्यापारी महाराष्ट्र से प्याज नहीं ला रहे हैं।

 

यह भी पढ़े : असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की भरपाई करेगी सरकार

 

source : naidunia

 

शेयर करे