हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट

 

बीते दो दिनों से प्रदेश में हुई मूसलाझार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त—व्यस्त कर दिया है।

सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो भोपाल, छिंदवाड़ा, हरदा और श्योपुर में हुई।

तो वहीं भोपाल में सोमवार को लगातार बारिश से जुलाई के कोटे से दोगुनी बारिश दर्ज की गई।

यहां सबसे अधिक 3 इंच बारिश हुई। जो इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से भी अधिक रही।

 

अति भारी बारिश

आपको बता दें इससे पहले छिंदवाड़ा के सौंसर में सबसे ज्यादा 9 इंच बारिश हुई। विदिशा में घरों में पानी घुस गया।

आटो और कारें बह गईं। मौसम विभाग ने 5 संभाग के 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का आरेंज एलर्ट जारी कर दिया है।

 

इन जिलों में भारी बारिश का एलर्ट

MP के 5 संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें 6 जिलों में नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। देवास में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

आपको बता दें रीवा, सागर और ग्वालियर चंबल में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

अभी तक प्रदेश के करीब 9 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे