हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

MP Weather News: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज झमाझम बारिश होगी.

मौसम विभाग ने अति भारी और भारी बारिश का ऑरेंज के साथ-साथ यलो अलर्ट जारी किया है.

 

MP Weather Today

मौसम विभाग ने आज शनिवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज से अति तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है. दो दिन से प्रदेशभर में मॉनसून एक्टिविटी बढ़ गई है.

बीते 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मॉनसून में ब्रेक लगने के बाद अब लोगों उमस से राहत मिलने लगी है.

 

अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 9 जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश होगी.

 

9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इनमें डिंडौरी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट,पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम और बैतूल जिले शामिल हैं.

 

इन जिलों में यलो अलर्ट

इन 9 जिलों के अलावा मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

इनमें- सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, देवास, अशोकनगर,भिंड और दतिया जिले शामिल हैं.

 

MP में बारिश का दौर शुरू

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शुक्रवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक खजुराहो में करीब ढाई इंच, सिवनी में डेढ़ इंच और जबलपुर-पचमढ़ी में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई.

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिये आवेदन करें किसान