Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

ऑर्गेनिक फार्मिंग से मध्य प्रदेश के इन किसानों के जीवन में खुला समृद्धि का नया रास्ता

Posted on February 10, 2022February 9, 2022

 

Organic Farming

 

ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाले चार सफल किसानों की कहानी, जैविक कृषि उत्पादों की मांग बढ़ रही है, जिसकी वजह से केमिकल फ्री खेती करने वाले किसानों को अच्छी कमाई होने लगी है.

 

प्रदेश के शहडोल जिले की द्रोपती सिंह, बैतूल जिले के आशाराम यादव, जीवतु इवने, स्वदेश चौधरी, उज्जैन जिले के गोपाल डोडिया…

ये नाम उन कुछ किसानों के हैं, जिन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती) का रास्ता अपनाकर अपने खेतों की फसल उत्पादकता बढ़ाकर आर्थिक समृद्धि हासिल की है.

इतना ही नहीं उन्होंने जैविक खेती के जरिए मानव स्वास्थ्य, मिट्टी, फसलों और पर्यावरण पर रासायनिक खादों के दुष्परिणामों की रोकथाम में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है.

यह संभव हुआ है इन सभी किसानों को कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत दी गई ट्रेनिंग में.

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केमिकल फ्री खेती पर जोर देना शुरू किया है तब से मध्य प्रदेश में इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है.

 

शहडोल जिले के विकासखण्ड सोहागपुर के ग्राम खेतौली की आदिवासी महिला किसान द्रोपती सिंह के पास 1.400 हेक्टेयर जमीन है.

उन्हें गोबर, गोमूत्र, बेसन और मिट्टी से बनी मटका खाद तथा विभिन्न पेड़ों की पत्तियों को पीसकर गोमूत्र और गोबर मिलाकर जैविक कीटनाशी बनाना सिखाया गया.

द्रोपती ने श्री विधि से धान की फसल लगाई और इस जैविक मटका खाद और जैविक कीटनाशी का उपयोग किया.

उन्हें उपलब्ध कराई गई जैविक आदान सामग्री और एसआरआई तकनीक के प्रयोग से पूर्व वर्ष की तुलना में इस वर्ष 20 से 30 प्रतिशत अधिक उत्पादन मिला.

जैविक फसल होने के कारण उन्हें बाजार में अपनी फसल का अच्छा दाम प्राप्त हुआ है.

 

जैविक खेती से आठ लाख रुपये की आमदनी

बैतूल जिले के विकासखण्ड मंडई खुर्द के ग्राम खापरखेड़ा के किसान आशाराम यादव वर्ष 2018-19 से अपनी 12 एकड़ जमीन पर जैविक खेती कर रहे हैं.

उन्हें जैविक गेहूं के उत्पादन से वर्ष में 8 लाख रुपये की आमदनी हो रही है. जैविक खेती के साथ उन्होंने आम का बगीचा भी लगाया है, जिससे उन्हें निकट भविष्य में अतिरिक्त आय होगी.

बैतूल जिले के ही जीवतु इवने 5 एकड़ जमीन पर सोयाबीन और लोकवन गेहूं की फसल ले रहे थे.

लगातार गिरते उत्पादन से उनकी माली हालात बिगड़ती जा रही थी. इसी दौरान जीवतु को आत्मा परियोजना में जैविक खेती का मार्ग चुना.

बायोगैस संयंत्र और वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण करवाया.

अच्छे किस्म की वर्मी कम्पोस्ट खाद मिलने से अब उनकी सालाना आमदनी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

 

कैसे मिला उत्पादों का भी वाजिब दाम

ऐसी ही कुछ कहानी है बैतूल जिले के स्वदेश चौधरी की, जिनकी 5 एकड़ जमीन जैविक प्रमाणीकरण संस्था भेापाल से पंजीकृत है.

उन्हें अपने जैविक उत्पादों का भी वाजिब दाम भी नहीं मिल पा रहा था.

जिले के कलेक्टर और कृषि विभाग के अधिकारियों ने जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बैतूल के शिवाजी ऑडिटोरियम में जैविक हाट बाजार शुरू किया.

इस पहल से स्वदेश के जैविक उत्पादों जैसे गुड़, गेहूं, अरहर, कच्ची घानी, मूंगफली तेल, धनिया, मैथी, लहसुन और चावल की अच्छी कीमत मिलने लगी.

अब वे आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी अपने जैविक उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं. वो इस समय लगभग 8 लाख रुपये की सालाना शुद्ध कमाई कर रहे हैं.

 

घर से ही बिक जाता है जैविक उत्पाद

उज्जैन जिले के विकासखण्ड बड़नगर के ग्राम विसाहेड़ा के किसान गोपाल डोडिया के यहां पैदा हुए जैविक फसलों के उत्पाद लोग इनके घर से ही ऊंचे दाम पर हाथों-हाथ खरीद कर ले जाते हैं.

केवल प्राथमिक स्कूल तक पढ़े डोडिया के लिए यह विश्वसनीयता हासिल करना ही उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि है.

वो अपने दो हेक्टेयर जमीन पर किसी भी रासायनिक खाद का नहीं बल्कि स्वयं के बनाये हुए गोबर, गोमूत्र, कम्पोस्ट खाद, जीवामृत, घन जीवामृत, बीजामृत के साथ ही फसल उत्पादन करते हैं. वे पराली भी नहीं जलाते है.

गहरी जुताई और मेढ़ नाली पद्धति से बुआई कर लगातार उत्पादन बढ़ाने में सफल हो रहे हैं.

source

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : इस तारीख को आएगा बैंक खातों में फसल बीमा का पैसा

 

शेयर करे

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • सोयाबीन मंडी भाव | 05 जून 2023
  • गुलाबी लहसुन है वरदान, खासियत और फायदे ऐसे की जानकर हैरान रह जाएंगे
  • PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी
  • 20 जिलों में बारिश-ओले के आसार, चलेगी तेज हवाएं
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने दिए जाएँगे 10 हजार रुपए
  • अब नीली हल्दी की खेती से किसानों को हो रहा बंपर मुनाफा
  • सफेद बैंगन की खेती कुछ ही महीनों में कर देगी मालामाल
  • जून-जुलाई में इन फलों की करें खेती
  • किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

Latest Mandi Rates

  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, डॉलर चना 13 हजार के पार
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhav खरगोन के मंडी भाव
  • Badnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan