हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण भुगतान अटका

समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी

 

बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण एवं बैंक खाता व आधार कार्ड एनपीसीआई से लिंक नहीं होने के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं के रुपए अटक गए हैं।

 

मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य लगभग अंतिम चरण में है।

लेकिन अब तक किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय किया जाए गेहूं का भुगतान नहीं हो पाया है इसकी बड़ी वजह यह है कि किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है।

आधार कार्ड एवं बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं होने के कारण गेहूं का भुगतान अटक गया है।

 

ऐसी दशा में किसानों को सर्वप्रथम अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवाना होगा, वही बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करवाने के पश्चात आधार कार्ड एवं बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक करवाना होगा।

एमपीसीआई से लिंक करवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया के तहत बैंक में फार्म उपलब्ध रहता है।

यह फार्म पूरी तरह भरकर बैंक प्रबंधक को देना है।

 

इस बार भुगतान की प्रक्रिया बदली

रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का किसानों को भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते के माध्यम से करने की व्यवस्था की गई है।

समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण भुगतान नहीं हो रहा है।

भुगतान की प्रक्रिया विफल होने के पश्चात अधिकारी किसानों को सूचना देकर बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करवाने के निर्देश दे रहे हैं।

 

गेहूं उपार्जन अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है कि उपार्जन प्रक्रिया के दौरान भुगतान लंबित ना हो।

इस हेतु ई-उपार्जन पोर्टल, जिला एवं उपार्जन केन्द्र स्तरीय सभी लॉगिन पर PFMS Farmers Registration Response रिपोर्ट पर जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण भुगतान विफल हुआ है।

उन किसानों के नाम एवं मोबाईल नम्बर उपार्जन केन्द्र वार सूची एकत्र की जाए।

इस सूची के अनुसार जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं।

उनको संबंधित बैंक में जाकर बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में राज्य स्तर से भी किसानों को एसमएस भेजे गए हैं।

 

आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करें

किसान द्वारा भी UIDAI की लिंक पर जाकर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि उनके द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की कार्यवाही बैंक में की जा चुकी है किन्तु समर्थन मूल्य की राशि के भुगतान की रिपोर्ट में बैंक खाते को आधार से लिंक न होना प्रदर्शित हो रहा है।

यह स्थिति बैंक द्वारा आधार लिंक की जानकारी NPCI को प्रेषित नहीं किए जाने के कारण उत्पन्न हो रही है।

source : choupalsamachar

यह भी पढ़े : जानिए किस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे