पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को अपडेट रहने की सलाह दी जाती है.
पीएम किसान निधि की अगली किस्त जल्द ही किसानों के खातों में क्रेडिट हो सकती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का यही प्रयास है कि देश का प्रत्येक किसान आत्मनिर्भर बने और किसानों को सम्मान से जीने का सुनहरा मौका दिया है.
इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में सम्मान निधि के रूप में भेजी जाती है.
नहीं तो सम्मान निधि की लिस्ट से कट सकता है नाम
भारत सरकार की इस योजना के तहत छोटे-सीमांत किसानों को सम्मान निधि की राशि हर चार महीने के अंतराल में 2,000 रुपये की किस्त के रूप में दी जा रही है, ताकि डीबीटी के तहत सीधे लाभार्थी किसान के खाते में पहुंच रही है. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी.
किसानों को 19वीं किस्त के आने का इंतजार
अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 3.46 लाख करोड़ सीधे किसानों के बैंक खातों में 18वीं किस्त तक जारी किए जा चुके हैं.
अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिल पाएगा, जो दो शर्तों को पूरा करेंगे.
किसानों को इन दो बातों का रखना होगा ध्यान
पीएम किसान का फायदा लेने के लिए किसानों को अपनी कुछ अपनी पूरी जानकारी देनी होगी और ईकेवाईसी को अपडेट कराना होगा.
अगर इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो रजिस्ट्रेशन नंबर को याद रखना होगा और ईकेवाईसी की डिटेल अपडेट करनी होगी.
जो भी किसान इन दो बातों को भूल गए, उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट से हट जाएगा और उनको 19वीं किस्त के दो हजार रुपये नहीं मिल पाएंगे.
ई-केवाईसी करना अनिवार्य
पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है, जिस आधार से लिंक मोबाइल नंबर या सीएससी सेंटर से बायोमेट्रिक तरीके से पूरा किया जाएगा.
अगर किसान ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है या कोई कमी रह गई है तो किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त अटक सकती है.
इसके लिए पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर पूरी जानकारी की जांच कर लें.
ऐसे कर सकते हैं ईकेवाईसी चेक
पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपने केवाईसी स्टेटस की जांच कर सकते हैं.
- इसके लिए उन्हें pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- यहां पर फार्मर कॉर्नर दिखेगा.
- इसमें सबसे पहला विकल्प ईकेवाईसी का नजर आएगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी लिखा होगा.
- इसके बाद अपना आधार नंबर मांगेगा.
- आधार नंबर डालने पर किसान के स्टेटस का पता चल जाएगा.
- अगर केवाईसी अधूरा है तो इसे अपडेट कर दें.
ऐसे करें ईकेवाईसी
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर फार्मर कॉर्नर सेक्शन में ईकेवाईसी का विकल्प चुनें.
- ईकेवाईसी पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
- सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आधार से लिंग मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- उस ओटीपी को दर्ज करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
- सफल ईकेवाईसी के बाद, एक मैसेज दिखाई देगा कि जिसमें ईकेवाईसी सफलतापूर्वक हो गया है लिखा आएगा.
इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु अब 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन