15 और 16 जनवरी के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

बीते दिनों आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश और ओला वृष्टि दर्ज की गई थी।

जिसके बाद देश में एक बार फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के द्वारा आज जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक ईरान और उसके आसपास के क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ WD का एक चक्रवातीय संचरण बना हुआ है,

जिसके प्रभाव से 15 से 16 जनवरी के दिन उत्तर पश्चिमी और मध्य भारतीय राज्यों में बारिश और ओला वृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

 

बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा सिस्टम से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित में 16 जनवरी के दिन उत्तराखंड में 15 और 16 जनवरी के दौरान; हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जनवरी के दौरान बारिश एवं बर्फवारी हो सकती है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 14 और 15 जनवरी के दौरान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 और 16 जनवरी के दौरान कई स्थानों पर बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 15 और 16 जनवरी के दिन राज्य के

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी,

झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर,

शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कलाँ, रीवा, सतना, कटनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी होने का अनुमान है।

इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु अब 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment