हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

PM Kisan Yojana : बस आने वाली है पीएम किसान की 11वीं किस्त

 

पीएम किसान योजना

 

PM Kisan : किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं और अब अगली यानी 11वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

केंद्र सरकार ने तीन साल पहले देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी.

इस योजना के जरिए से सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है.

यह राशि हर चार महीने पर तीन बार में दो-दो हजार करके दी जाती है.

 

इसी महीने में आ सकती है 11वीं किस्त

किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं और अब अगली यानी 11वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की अगली किस्त चंद दिनों में इसी महीने में आ सकती है.

पिछली किस्त का पैसा एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर किया गया था.

पीएम किसान योजना के तहत किसान लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

इसके लिए किसानों को महज कुछ मिनट ही खर्च करने होंगे.

 

ऐसे देखें लाभार्थियों की सूची में अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर आपको क्लिक करना है.
  • यहां फिर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा.
  • अब यहां आपको राज्य, जिला, उप-जिला, गांव आदि जैसी जानकारी को भरनी होगी.
  • अब आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. यहां आपको पीएम किसान में आपके नाम से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी.

 

बता दें कि पीएम किसान की 11वीं किस्त से पहले सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है.

पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 मई, 2022 कर दिया गया है.

 

ऐसे कराएं E-KYC
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. 
  • होम पेज पर दाहिने तरफ ‘किसान कॉर्नर’ नाम के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब पहले विकल्प ई-केवाइसी पर क्लिक करें. 
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. 
  • कैप्चा कोड भरें और सर्च पर क्लिक करें. 
  • अब आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसे दर्ज़ करें. 
  • आपका आधार कार्ड लिंक हो गया है और ई-केवाइसी पूरी हो गई है.

source : aajtak

यह भी पढ़े : PM Kisan : eKYC की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे