PM मोदी इस दिन जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

पीएम किसाम सम्मान निधि योजना के तहत  किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं.

किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये दिये जाते हैं.

 

ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

वहीं, इस योजना  का लाभ पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है. सके साथ जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी हैं.

किसानों को इस स्कीम का लाभ पाने के लिए अपने जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है.

इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट के ना होने पर पर किसान पीएम किसान योजना से वंचित रह सकते हैं.

 

ये है eKYC करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • अब आपको eKYC पेज पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा.
  • आधार नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने का बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC पूरी हो जाएगी.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि आपकी eKYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

 

इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जो सरकारी नौकरी न करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो.

यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. नियमों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है.

अन्य सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा नहीं करने वाले किसानों को भी पीएम किसान योजना की अगली किस्तों से वंचित रखा जा रहा है.

आप पीएम किसान योजना के योग्य है कि नहीं, ये आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक सकते हैं.

PM फसल बीमा योजना में बड़ा सुधार

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment