हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

8 करोड़ किसानों को PM मोदी का दिवाली गिफ्ट

खाते में आए 16000 करोड़ रुपए

 

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा.

इसमें बड़ी संख्या में किसान, कृषि क्षेत्र में काम करने वाले युवा, वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त जारी की.

इसके साथ ही देशभर के 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000- 2000 रुपये चले गए.

इस बार केंद्र सरकार ने 12वीं किस्त के लिए 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

दरअसल, पीएम मोदी ने दिल्ली के पूसा कैंपस में आयोजित पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 मेले के उद्घाटन के दौरान 12वीं किस्त जारी की.

वहीं, प्रधानमंत्री ने इस दौरान रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया.

साथ ही कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए युवाओं और कृषि वैज्ञानिकों को मंत्र भी दिए.

 

किसान वर्चुअली शामिल हो रहे हैं…

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा.

इसमें बड़ी संख्या में किसान, कृषि क्षेत्र में काम करने वाले युवा, वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इस आयोजन में देश भर में 13,500 से अधिक किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप्स एक मंच पर एक साथ शामिल होंगे.

सरकार का दावा है कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसान वर्चुअली शामिल हो रहे हैं.

 

एक राष्ट्र एक उर्वरक की शुरुआत

इस सम्मेलन में भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की.

इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग्स लॉन्च किया, जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम भारत के तहत उर्वरकों की मार्केटिंग में मदद करेगी.

यानी अब सभी खाद के बैग पर भारत यूरिया, भारत डीएपी लिखा होगा.

 

12 किश्तों में दो लाख करोड़ रुपये…

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, अब तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत योग्य किसान परिवारों को 12 किश्तों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है.

इसमें से 1.6 लाख करोड़ रुपये तो सिर्फ कोविड महामारी के दौरान ट्रांसफर किए गए.

वहीं, किसानों के बीच 12वीं किस्त को लेकर खुशी का माहौल है. लोग अपने- अपने अकाउंट चेक कर रहे हैं.

आपके खाते में पैसा पहुंचा है कि नहीं इसे पता करने के लिए अपनाए ये तरीका.

 

यह डिटेल सामने आ जाएगी
  • इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • वहां पर आपको दाईं तरफ ‘Farmers Corner’ एक ऑप्शन मिलेगा.
  • उस सेक्शन में Beneficiary Status’ या लाभार्थी की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज पर लाभार्थी को आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का ऑप्शन चुनना होगा.
  • एक ऑप्शन चुनने के बाद आधार नंबर या बैंक खाता या फिर मोबाइल नंबर की डिटेल फीड करनी होगी.
  • इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा.
  • यानी उसे अब तक कितना पैसा मिला है. किस खाते में पैसा गया है, यह डिटेल सामने आ जाएगी.

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें