हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

17 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे 12वीं किस्त

किसानों का खत्म होगा इंतजार

 

पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है.

केंद्र सरकार दीपावली से पहले किसानों के बैंक खातों में 12वींं किस्त का भेजने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को किस्त जारी करेंगे.

 

PM Kisan Samman Nidhi का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है.

मसलन, किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है.

इस संबंध में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले यानी 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित किसान सम्मेलन के अवसर पर किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को 11.45 पर पूसा आएंगे.

इसके बाद किसानों के बैंक खातों में 12वीं किस्त का पैसा भेजा ट्रांसफर किया जाएगा.

पूसा में ही दो दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित हो रहा है.

 

खातों में होंगे ट्रांसफर

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के तौर पर 16 हज़ार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.

देश के 11 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत हैं.

जुलाई में 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया था.

 

भेजे गए 2 लाख करोड़

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा किपीएम किसान सम्मान निधि योजना जब से शुरू हुई है, तब से किसानों को इसका बहुत लाभ मिल रहा है.

उन्होंने आगे कहा किइस योजना के तहत साल में तीन बार किसानों को 2-2 हज़ार की किश्त यानी साल में 6 हज़ार की राशि दी जाती है.इस योजना को देश के साथ-साथ दुनियाभर में सराहा जा रहा है.

अब तक देश के किसानों के खातों में इस योजना के तहत 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं, जिसके तहत अब तक 2 लाख करोड़ की राशि किसानों को दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें