हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्‍य प्रदेश में शुरू हुईं प्री मानसून गतिविधियां

नरम रहेंगे नौतपा के तेवर

 

मध्‍य प्रदेश मेंअगले दो दिनों में बढ़ेंगी प्री मानसूनी गतिविधियां, नौतपा में ढीले रहेंगे गर्मी के तेवर

 

तीखी गर्मी के दौर के बाद अब प्रदेश में प्री मानसूनी गतिविधयों का दौर शुरू हो गया है।

प्रदेश में शनिवार और रविवार को उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई।

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि सोमवार को इसका दायरा बढ़ेगा प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बूंदा-बांदी होने का अनुमान है। इसके चलते तापमान में गिरावट होगी।

 

तीन से चार दिनों तक अधिकांश जगहों पर तापमान के कम रहने के बाद बढ़त का दौर शुरू होगा, लेकिन इसके बावजूद गर्मी उस तीखेपन तक नहीं पहुंच सकेगी जो पिछले पखवाड़े में बीता है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गर्मी का सबसे तीखा समय बीत चुका है, ऐसे में 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में गर्मी तो पड़ेगी लेकिन इसके तेवर कुछ कमजोर ही रहेंगे।

 

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रीवा, सागर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया एवं शिवपुरी जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

 

शनिवार से रविवार के बीच प्री मानसूनी बारिश

उमरिया- 3.2 मिमी

मलाजखंड- 1.6 मिमी

गुना- ट्रेस

सागर- ट्रेस

सतना- ट्रेस

 

रविवार सुबह से शाम तक प्री मानसून गतिविधियां

रीवा- 2.0 मिमी

उमरिया- 2.0 मिमी

मलाजखंड- 0.4 मिमी

जबलपुर- 0.4 मिमी

ग्वालियर- ट्रेस

सतना- ट्रेस

खजुराहो – ट्रेस

 

प्रमुख शहरों में तापमान में आई गिरावट

भोपाल- 41.8 – 40. 8

इंदौर – 38.8 – 37. 7

ग्वालियर- 42.9 – 41.7

जबलपुर- 42.5 – 38.5

source : naidunia

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें

 

यह भी पढ़े : सरकार डीएपी की एक बोरी पर अब देगी 2501 रुपए की सब्सिडी

 

शेयर करे