हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसान परेशान हैं.

वहीं आज फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

 

एमपी में मौसम विभाग की चेतावनी

मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बारिश ओलावृष्टि और आंधी की वजह से फसलें बर्बाद हो गई हैं.

बारिश के साथ बिजली भी गिरते हुए देखी जा रही है. बिगड़े हुए मौसम ने न केवल किसानों की हालत खराब कर दी है.

बल्कि आम लोगों के लिए भी परेशानी बन गया है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है.

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

  • मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 या 4 दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा.
  • अगर आज की बात करें तो शहडोल संभाग के जिलों के साथ-साथ छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, बैतूल में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
  • इसके अलावा खंडवा और खरगोन जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के ज्यादातर हिस्सो में बारिश होगी.
  • साथ ही साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में कहीं कहीं बारिश के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है.

 

ओलावृष्टि से तबाही

पिछले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश भर में काफी ज्यादा तबाही मचाई है.

ओले गिरने की वजह से सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई.

डिंडोरी, खरगोन खंडवा सहित कई जिले में ओलावृष्टि से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.

यहां पर तेज आंधी का भी प्रकोप देखने को मिला जिसकी वजह से फसलें बर्बादी के कागार पर खड़ी हो गई हैं.

 

25 जिलों में फसलों को भारी नुकसान

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 25 जिलों में गेहूं और चना की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

प्रदेश के मंडला, डिंडौरी, छतरपुर, दमोह, खंडवा, खरगोन, उमरिया, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, भोपाल, बैतूल, गुना, रतलाम, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सिवनी, रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई हैं।

राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को सर्वे करके किसानों को राजस्व परिपत्र पुस्तक के प्रविधान अनुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

उधर, कांग्रेस ने सर्वे कराने के स्थान पर किसानों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।

 

फसलें हुई बर्बाद

प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश औऱ ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

बिगड़े मौसम की वजह से रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

गेंहू और चने की फसल पूरी तरह पक गई थी बस कुछ ही दिन में उसे किसान काटने वाले थे ऐसे में हुई तेज बारिश के साथ आई आंधी ने पूरी तरह से फसलों को गिरा दिया.

इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े : 25 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलता हैं मुनाफा

 

शेयर करें