हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

तेज गर्मी के बीच इन 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अगले 2 दिन तक बूंदाबांदी (Mousam Alert) का पूर्वानुमान जताया, जानें मौसम जानकारी..

 

एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। एमपी के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।

इसी बीच मौसम विभाग, भोपाल ने लेटेस्ट पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक कही तेज गर्मी तो कही बूंदाबांदी का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक नर्मदापुरम, रीवा, सागर, दमोह, अनूपपुर समेत करीब 20 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट Mousam Alert जारी किया है।

पूरे प्रदेशभर में आज एवं कल कैसा रहने वाला है मौसम, आइए जानते है…

 

एमपी के इन शहरों में पारा 40 डिग्री पार

बता दें की, गुरुवार को 14 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा।

बैतूल-खजुराहो में 40.2 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, मंडला में 40.4 डिग्री, धार में 40.6 डिग्री, रतलाम में 40.8 डिग्री, शिपपुरी में 41 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.3 डिग्री, गुना में 41.6 डिग्री, सागर में 41.6 डिग्री और दमोह में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

 

2 दिन इन जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मार्च को प्रदेश के श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच में बारिश के आसार है।

जबकि, 30 मार्च को प्रदेश शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट में बारिश का पूर्वानुमान है।

 

पानी गिरा तो लगातार 3 महीने बारिश से विदाई

मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है।

29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा।

बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी।

 

यह भी पढ़े : इनको नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त