हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

MP में 4 से 7 मार्च तक बारिश : भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर भींगेंगे

ठंडी-गर्म हवाओं के असर से मध्यप्रदेश में 4 से 7 मार्च तक मौसम बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे तो बारिश भी होगी।

इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के भींगने के आसार है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बादल छाने के बावजूद दिन-रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा।

7 मार्च के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा।

 

ठंडी-गर्म हवाओं के असर से बदलेगा मौसम

शनिवार की शाम से मौसम बदल जाएगा। भोपाल में भी बादल छाने का अनुमान है, जबकि बैरसिया इलाके में हल्की बारिश हो सकती है।

रविवार को बादल छाए रहेंगे, जबकि सभी जगह हल्की बारिश होगी। सोमवार को भी भोपाल में हल्की बारिश के आसार है।

हालांकि, दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है।

दिन में 34-35 और रात में तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रहेगा।

 

इस वजह से होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोप एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही है।

इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही है। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है।

वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रवेश भी हो रहा है।

दोनों के मिश्रण में सेंट्रल इंडिया में क्लाउड फार्मेशन हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदसा सा रहे।

 

इन जिलों में रहेगा असर

प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा।

4 और 5 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होगी।

वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी।

यह भी पढ़े : अब किसानों को हर साल मिलेंगे 22 हजार रुपए

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें