हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश में फिर बारिश की चेतावनी, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

तेज बारिश का अलर्ट

 

मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई है.

जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिले वाली है.

 

मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में अभी भी बाढ़ का दौर जारी है, जबकि अभी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

क्योंकि प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की है.

प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

जबकि चंबल नदी में आई बाढ़ के बाद अभी भी कई गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

प्रदेश में लगातार बारिश के बाद आज भी कई गांवों में अलर्ट किया गया है.

 

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर के अलावा चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए हैं.

इंदौर, नर्मदा पुरम, भोपाल और उज्जैन संभागों के जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछार होने की संभावना जताई है.

चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना भी है.

 

तेज बारिश देखने को मिलेगी

27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग देखने को मिलेगी।

शनिवार से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा इसके असर से इंदौर में हल्की बारिश होने के आसार है।

यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन करें

 

शेयर करे