हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मिश्रित और बहु ​​कृषि में अंतर और लाभ पढ़िए

 

मिश्रित और बहु ​​कृषि

 

खेती हमारे लिए कितनी जरूरी है,ये तो आप सब जानते ही होंगे. हजारों बरसों से हमारे देश में खेती की जा रही है.

आधुनिक युग में खेती करना और भी आसान हो गया है, क्योंकि आज किसानों के पास खेती से जुड़े सभी पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं, जिसने खेती को आसान बना दिया है.

 

आज हम आपको इस लेख में मिश्रित और बहु ​​कृषि के बारे में बताएंगे. अगर आपके पास भी अधिक जमीन है, तो आप भी इन खेती को करके लाभ कमा सकते हैं.

 

अगर आप एक किसान हैं, तो आप ने खेत में कई तरह की फसलों का उत्पादन किया होगा.

इन्हीं में से एक मिश्रित खेती है, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं. मिश्रित खेती उसे कहते है, जिसमें  एक से अधिक फसल को किसान अपने खेत में लगाता है.

ये ही नहीं फसलों के साथ-साथ किसान पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं.

सीधे और सरल भाषा में कहें, तो यह एक विविध खेती है. इस खेती को  किसान अपनी आय में वृद्धि करने के लिए करता है.

मिश्रित खेती में मुख्यतः अनाज और दलहनी होती है, क्योंकि यह फसल अधिक उपयोगी और साथ यह मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाएं रखती है.

मिश्रित खेती के लाभ

  • इस खेती से किसानों का आय में वृद्धि होती है.
  • इससे उन्हेंपास सालभर रोजगार रहता है.
  • इसमें भूमि, श्रम और पूंजी का सही प्रयोग किया जाता है.
  • इस खेती में लागत किसान अपने बजट के अनुसार तय करते हैं.

 

बहु ​​कृषि

खेत में एक साल के अंदर एक ही निश्चित क्रम में दो या दो से अधिक फसलों को एक साथ अपने खेत में लगाते हैं, तो उसे बहु कृषि कहते हैं.

बहु कृषि की मुख्यता सोयाबीन, मूंग, उड़द और लोबिया होती है.

इसके अलावा मक्का, आलू, गेहूं और भी बहु कृषि की मुख्य फसल माना जाता है, क्योंकि इन फसलों को भी किसान एक साल में एक साथ लगा सकते हैं.

 

बहु कृषि के लाभ
  • यह खेती किसानों के लिए कम जोखिम वाली है. बहु कृषि को करने के किसानों को नुकसान का सामना नामात्र के बराबर ही करना पड़ता है.
  • किसान की भूमि, मेहनत और पूंजी का सही उपयोग होता है.
  • किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है.
  • इसकी खेती से वह सालभर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
मिश्रित और बहु कृषि में अंतर

किसान भाइयों के लिए दोनों ही खेती लाभदायक है.

दोनों ही खेती में भूमि और श्रम का सही प्रयोग किया जाता है, लेकिन मिश्रित खेत में किसान सालभर लाभ कमाता है और वहीं बहु खेती में किसान मौसम के अनुसार लाभ कमाता है.

source

 

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : भिंडी की उन्नत खेती के लिए अपनाएं ये विधि

 

शेयर करे