हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फसल बीमा योजना से अब तक 1.32 लाख करोड़ रुपये का भुगतान

पीएम फसल बीमा योजना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार इस योजना के तहत बीते सात सालों में 6.27 करोड़ किसानों ने प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन किए हैं.

 

पूरे हुए 7 साल

देश में खेती किसानी के क्षेत्र को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए किसानों की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रख कर अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई गई हैं.

इसी में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, ज‍िसने सफलतम 7 साल पूरे हो गए.

इस योजना को चलाने का उद्देश्य किसानों को मौसम या प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई हानि की भरपाई कर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है.

इन सात सालों के सफर में बीमा क्लेक के तहत 1.32 लाख करोड़ रुपये का भुगतान क‍िया गया है.

 

पीएम फसल बीमा योजना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार इस योजना के तहत बीते सात सालों में 6.27 करोड़ किसानों ने प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन किया.

 

18 फरवरी 2016 काे शुरू हुई थी योजना

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई थी.

इस योजना के सात साल पूरे हो गए. इन बीते सात सालों में 45 करोड़ से अधिक किसानों ने आवेदन दिए हैं.

इस योजना के तहत फसलों का बीमा कराने वाले किसानों को आर्थिक नुकसान होने पर फसलों की नुकसान का भुगतान किया जाता है.

इसी के तहत लगभग 6.27 करोड़ किसानों ने प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन किए हैं जिस पर 1.32 लाख करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है.

 

किसानों को मिलती है आर्थिक सुरक्षा

देश में बहुत से किसान केवल खेती पर निर्भर हैं.

ऐसे में कई बार खराब मौसम या प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है.

फसलों के प्रभावित होने से किसान कई बार साल भर कर्ज में दबे रहते हैं.

सरकार ने इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पीएम फसल बीमा योजना की शुरुआत कर किसानों की आर्थिक सुरक्षा पर जोर दिया है.

यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए संजीवनी की तरह साबित हुई है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 7 साल पूरे हुए हैं इस योजना के तहत अब तक करोड़ों की संख्या में किसानों को लगभग 1.32 लाख करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया गया है.

यह भी पढ़े : खेतों में चैनलिंक फेंसिंग के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी

 

यह भी पढ़े : किसानों के लिए जल्द उपलब्ध होंगी नैनो यूरिया की बोतल

 

शेयर करें