हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सरसों, गेहूं, आलू के लिए मिलेगी इतनी यूरिया और डीएपी

खाद खरीदने का नया नियम जारी

 

किसानों को आलू, गेहूं और सरसों के लिए एक नियमित मात्रा में खाद मिलेगी, जिससे आगे चलकर इनको इसकी किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी.

यदि कोई इसकी ब्लैक में बिक्री करता है तो उस पर कड़ी करवाई की जाएगी.

 

किसान अक्सर खाद की तंगी होने के चलते परेशान रहते हैं, इसलिए वो एडवांस में ही इसको खरीद कर रख लेते हैं.

नतीजतन, दूसरे किसानों को इसका नुकसान झेलना पड़ता है और इसलिए आगरा में अब किसानों को उनकी फसलों के लिए मन मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी.

 

गेहूंसरसों व आलू के लिए मिलेगी खाद

कृषि विभाग ने गेहूं, सरसों व आलू के लिए खाद की उपयोग मात्रा तय कर दी है, जो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

खाद की ज़्यादा मात्रा खेत में डालने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है व आगे चलकर फसलें भी कम पैदावार देने लगती हैं जिसके मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है.

कितनी मिलेगी डीएपी

बताया जा रहा है कि सरसों के लिए 130 किलोग्राम डीएपी प्रति हेक्टेयर तय की गई है.

आलू के लिए 326 किलोग्राम डीएपी प्रति हेक्टेयर तय की गई है.

वहीं किसानों को गेहूं के लिए प्रति हेक्टेयर 130 किलोग्राम डीएपी मिलेगी.

 

कहां करें संपर्क

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि इस फैसले के चलते सभी थोक विक्रेता व फुटकर दुकानदारों सहित इफको और सीसीएफ प्रबंधकों को दिशानिर्देश दे दिए गए हैं.

इसमें किसानों को उनकी जोत के अनुसार खाद उपलब्ध करवाया जाएगा.

यदि कोई भी इसकी ब्लैक में बिक्री करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी.

इसके लिए आपको विकास भवन के कंट्रोल रूम में जानकारी देनी होगी, जिसका नंबर 7302640291 है.

किसानों को मिलेगी इतनी खाद

सरसों के लिए यूरिया कृषि विभाग ने किसानों के लिए 210 किलो यूरिया, 130 किलो डीएपी, 25 किलो जिंक, 40 किलो सल्फर और बोरोन नहीं मिलेगा.

इसके अलावा आलू के लिए 307 किलो यूरिया, 326 किलो डीएपी, 25 किलो सल्फर, 30 किलो जिंक और 12 किलो बोरोन उपलब्ध करवाया जाएगा.

जबकि गेहूं के लिए 275 किलो यूरिया, 130 किलो डीएपी, 20 किलो सल्फर, 35 किलो जिनक मिलेगा.

 

यह भी पढ़े : सिंघाड़े की खेती करने पर मिलता हैं इतना अनुदान

 

शेयर करें