हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्यप्रदेश की इस मंडी में सोयाबीन 15301 में बिका

उज्जैन मंडी

 

दीपावली पश्चात मंडियों में आज मुहूर्त के सौदे हुए।

उज्जैन मंडी में मुहूर्त का सोयाबीन नीलामी में 15301 रुपए प्रति क्विंटल की सबसे ऊँची बोली लगाकर एक व्यापारी द्वारा खरीदा गया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 

किसानों में खुशी

बता दें कि मुहूर्त के सौदों में उपज को प्रायः अधिक कीमत पर खरीदा जाता है, यह किसानों को उनकी फसल का अधिक मूल्य मिले इस भावना का संकेत होता है।

हालाँकि मुहूर्त के सौदे के बाद अन्य सौदे उपज की गुणवत्ता के आधार पर ही होते हैं, जो सामान्य ही रहते हैं।

फ़िलहाल सोयाबीन का भाव 4 हज़ार से 5 हज़ार रु /क्विंटल है।

 

नव वर्ष के मुहूर्त में सोयाबीन 15301/- बीकी हे सोयाबीन के इस भाव को जान कर किसानों में खुशी देखी जा रही है,

क्योंकि जिस प्रकार से कुछ समय पहले से सोयाबीन के भाव में काफी गिरावट थी।

 

देखे पूरा विडियो

किसान भाई ऐसे ही विडिओ देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe जरूर करे और साथ ही बैल आइकान (घंटी) जरूर दबाए जिससे आप तक हमारे विडिओ सबसे पहले आप तक पहुच जाए।

रोजाना मंडी भाव देखने के लिए नीचे क्लिक करे

https://ekisan.net/

यह भी पढ़े : किसान कैसे पता करें खाद असली है या नकली…?

 

यह भी पढ़े : चने के नए बीज से पौधे की ऊंचाई बढ़ेगी, मशीनों से हो सकेगी कटाई

 

शेयर करें