हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान ने भाव कम मिलने पर ट्राली में भरी लहसुन सड़क पर फेंकी

 

लहसुन सड़क पर फेंकी

 

इंदौर की मंडी में लहसुन का सही भाव नहीं मिला, तो गुस्से में आए किसान ने अपनी उपज को सड़क पर ही फेंक दिया।

 

लहसन फेकी

धार जिले के दसाई के एक किसान ने कम भाव मिलने पर ट्रैक्टर-ट्राली में भरी लहसुन गंगाजलिया रोड पर फेंक दी।

किसान का कहना है कि लहसुन के उचित भाव नहीं मिलने के कारण वह बेचना नहीं चाहता, इसलिए लहसुन फेंक रहा है।

इस दौरान किसान ने सरकार को भी जमकर कोसा। किसान अशोक पाटीदार और सुनील पाटीदार ने बताया कि धार सहित इंदौर मंडी में भी भाव नहीं मिल रहा है।

लहसुन का चार सौ से पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है। ऐसे में लहसुन की लागत भी नहीं निकल पा रही है। ऐसी स्थिति में फसल फेंकना ही उचित है।

 

देखे विडियो

 

गुस्से में अपनी उपज फेंक दी

किसान सुनील पाटीदार ने बताया कि मैं इंदौर मंडी में लहसुन लेकर गया था, मगर भाव नहीं मिलने के कारण वापस लेकर आ गया।

किसान ने 3 बीघा में लहसुन उगाई थी। एक बीघे की लहसुन बेच दी थी और दो बीघा की फसल बचा ली थी।

तीन बीघा में 60 हजार रुपये का खर्चा हो गया था। उसे बेचने गया तो 60 हजार भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए गुस्से में मैंने अपनी उपज फेंक दी।

source

यह भी पढ़े : सहजन एक जादुई पौधा

 

यह भी पढ़े : किसान समूह को मिलेंगे 15 लाख – जाने आवेदन प्रकिया

 

शेयर करे