हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

प्रदेश का पहला ऐसा सोलर प्लांट जिसके नीचे होगी खेती‎

बनेगी 40 लाख यूनिट बिजली

खरगापुर में 1-1 मेगावाट के दो सोलर‎ प्लांट तैयार

 

पीएम की कुसुम-अ योजना के तहत 1-1 मेगावाट क्षमता के दो सौर ऊर्जा संयंत्र को खरगापुर में लगाया है।

जिनमें से 1 मेगावाट का सोलर प्लांट नवरात्र में शुरू हो जाएगा।

वहीं दूसरा सोलर प्लांट भी जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा।

 

सोलर पैनल के नीचे खेती भी होगी

इसमें से 1 मेगावाट का सोलर प्लांट एग्री वोल्टायक पद्धति से लगाया है।

जिसमें सोलर पैनल की प्लेटें जमीन से 10 से 12 फीट ऊंची रहेंगी।

इस प्लांट के नीचे किसान खेती भी कर सकेंगे।

यह सोलर प्लांट मप्र का पहला ऐसा प्लांट होगा जहां सोलर पैनल के नीचे खेती भी होगी।

 

बिजली खरीदी जाएगी

सोलर ऊर्जा संयंत्र खरगापुर तहसील में इंद्रा सोलर फार्म पर करीब 7 एकड़ जमीन पर 9.5 करोड़ की लागत से तैयार हुए हैं।

जिससे इन दाेनाें प्लांट से हर साल 40 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

जिसे बिजली कंपनी 25 साल तक 3.07 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदेगी।

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर एवं पॉवर टिलर चलित कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए आवेदन करें

 

शेयर करें