किसान रामवीर केवट का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके क्षेत्र की जो गायें हादसों का शिकार हो रही थीं, अब उन्हीं गायों की सेवा गौशाला में की जा रही है. रामवीर ने अन्य किसानों से भी अपनी- अपनी ओर से गौशाला के लिए चारा दान करने के लिए अपील की.
गौशाला के लिए दान कर दिया 25 बीघे का चारा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले दो किसानों ने दरियादिली दिखाते हुए ऐसा काम किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, किसान रामवीर केवट और शिवराज केवट ने अपने 25 बीघा खेत में हुई मक्का की फसल का चारा गौशाला के लिए दान में दे दिया. अब इनके इस पुनीत कार्य से दूसरे किसान भी चारा दान करने के लिए आगे आ रहे हैं.
दरअसल, शिवपुरी जिले के कोलारस जनपद में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनी गौशाला का हाल ही में शुभारंभ किया गया था.
एक हजार की क्षमता वाली इस आदर्श गौशाला में अब तक 970 गौवंश को प्रवेश दिलाया जा चुका है. इन गौवंश में अधिकतर मवेशी सड़क किनारे आवारा की तरह घूमते थे और वाहनों की चपेट में आ जाने से हादसे का शिकार हो जाते थे.
उन सभी गौवंश को अब कोलारस और बदरवास क्षेत्र के हाईवे से लाकर इसी गौशाला में रखा गया है, जहां गौ सेवकों द्वारा इनकी सेवा की जा रही है.
इसी गौशाला के लिए किसान रामवीर केवट और शिवराज केवट ने अपने 25 बीघे खेत में हुई मक्के की फसल का चारा दान किया है.
चारा दान कर किसान कर रहे हैं सेवा
वहीं, रामवीर केवट का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके क्षेत्र की जो गायें हादसों का शिकार हो रही थीं, अब उन्हीं गायों की सेवा गौशाला में की जा रही है. रामवीर ने अन्य किसानों से भी अपनी- अपनी ओर से गौशाला के लिए चारा दान करने के लिए अपील की.
शेयर करे