हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

लिस्ट आ गई है, इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे कृषि यंत्र

सब्सिडी पर थ्रेशर एवं चीसल प्लाऊ

 

किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए जाते हैं।

इन जारी लक्ष्यों के विरुद्ध पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद विभाग द्वारा लॉटरी जारी की जाती है।

लॉटरी में चयनित किसान आवेदन अनुरूप कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।

इसी क्रम में बीते दिनों 22 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर एवं चिसल प्लाऊ के जिलेवार लक्ष्य जारी किये गए थे, जिसका लॉटरी परिणाम जारी कर दिया गया है।

 

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा राज्य में मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर एवं चिसल प्लाऊ के जिलेवार लक्ष्य 22 नवंबर 2022 को जारी किए गए थे जिसके विरुद्ध किसान 06 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे।

इस दौरान जिन किसानों ने इन कृषि के लिए आवेदन किया था उसकी लिस्ट 07 दिसंबर 2022 को जारी कर दी गई हैं।

 

यह किसान ले सकते हैं सब्सिडी

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए लॉटरी सिस्टम की व्यवस्था की है जिसमें निश्चित समय में किसानों के द्वारा आवेदन किये जाते हैं और आवेदन समाप्त हो जाने के बाद प्रत्येक जिले से किसानों का चयन किया जाता है।

इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम होता है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा।

उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 10 किसानों को थ्रेशर Alloted की गई है तो उसके अलावा 5 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) में है अर्थात इन किसानों को थ्रेशर कृषि यंत्र पर सब्सिडी तब ही दी जाएगी जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं।

 

चयनित किसानों को क्या करना होगा

लॉटरी में चयनित किसानों को 7 दिनों के अंदर जिस कम्पनी का कृषि यंत्र लेना चाहते हैं उसका एवं डीलर का चयन लॉग-इन करके करना होगा।

पोर्टल पर कृषक लॉग-इन अंतर्गत डीलर रीसेट, मॉडल रीसेट, निर्माता रीसेट एवं मोल-भाव की गई दर को पुनः भरे जाने का विकल्प दिया गया है।

इस विकल्प का प्रयोग कृषक अधिकतम 2 बार कर सकेंगे उसके उपरांत यह विकल्प किसी भी परिवर्तन के लिये उपलब्ध नही होगा।

इस विकल्प का प्रयोग डीलर से यंत्र क्रय किये जाने के पूर्व तक किया जा सकेगा।

 

किसान लिस्ट कैसे देखें?

जिन किसानों ने योजना के तहत तय तारीखों के दौरान आवेदन किया है वह किसान ऑनलाइन लिस्ट देख सकते हैं।

यह लिस्ट ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जारी की गई है।

इसमें किसानों को वित्तीय वर्ष 2022-23, विभाग- कृषि अभियांत्रिकी का चयन करना होगा।

इसके बाद किसान अपने ज़िले का चयन कर कृषक वर्ग, जोत श्रेणी आदि जानकारी का भरना होगा।

जिसके बाद वह चयनित किसानों की लिस्ट देख सकते हैं।

लिस्ट देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://dbt.mpdage.org/

यह भी पढ़े : इफको यूरिया कितने प्रकार का होता है, जाने इसके लाभ

 

यह भी पढ़े : यूरिया की एक बोरी की जगह 1 बोतल नैनो यूरिया से होगा काम

 

शेयर करें