हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बकरी की इन नस्लों के पालन में है बंपर मुनाफा

हो जाएंगे मालामाल

 

किसान शिकायत करते हैं कि उन्होंने बकरी पालन का बिजनेस तो शुरू किया लेकिन बढ़िया मुनाफा हासिल नहीं हो रहा है.

ऐसा इसलिए होता है कि उन्हें इस बिजनेस से जुड़ी पर्याप्त जानकारियां नहीं होती है.

हम बता रहे हैं कि किन बकरियों को कम खर्च में पालकर में मालामाल बन हो सकते हैं.

 

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन का व्यवसाय आमदनी का सबसे बड़ा स्रोत साबित हो रहा है.

कम लागत में बंपर मुनाफे की वजह से किसानों के बीच बकरी पालन का चलन भी बढ़ा है.

कई बार कुछ किसान शिकायत करते हैं कि उन्होंने बकरी पालन का बिजनेस तो शुरू किया लेकिन बढ़िया मुनाफा हासिल नहीं हो रहा है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके पास बिजनेस को लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं होती है.

आइए जानते हैं कि किसान किन बकरियों का पालन करके कम खर्च में मालामाल बन सकते हैं.

 

दुंबा बकरी

इस नस्ल की बकरी की मार्केट में काफी डिमांड रहती है.

25 किलो वजन वाली ये बकरी 70 से 75 हजार रुपये में बिकती है.

इस नस्ल की सेहतमंद बकरी बाजार में 1.5 लाख रुपये तक की कीमत कभी-कभी बिक जाती हैं.

 

उस्मानाबादी बकरी

 ये नस्ल ज्यादातर महाराष्ट्र में पाई जाती है.

इसकी दिनभर में डेढ़ लीटर तक दूध देने की क्षमता है.

इसके मांस की भी बाजार में काफी डिमांड रहती है.

किसान इस बकरी का पालन करके कुछ ही महीने में मालामाल हो सकते हैं.

 

जमुनापारी

इस नस्ल की बकरियां ज्यादातर उत्तर प्रदेश में पाई जाती हैं.

यह दिन भर में  2 से 2.5 ढाई लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं.

 

बीटल बकरी 

इस नस्ल की बकरियां पंजाब के क्षेत्रों में ज्यादा पाई जाती हैं.

ये 12 से 18 महीने में बच्चों को जन्म दे देती हैं.

किसान इन बकरियों का पालन कर अपना व्यापार आगे बढ़ा सकता है.

 

सिरोही बकरी

ये बकरी भी दूध और मांस के लिये काफी डिमांड में रहती है.

18 से 24 महीने में ये बच्चे को जन्म देती है, जिसके बाद बकरी पालन व्यवसाय को बड़े स्तर पर बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन करें

 

शेयर करे