हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गेंदे के फूल की खेती कर किसान पाएं लागत से 8-9 गुना ज्यादा मुनाफा

गेंदे के फूल की खेती

 

गेंदे की खेती में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है.

तीनों मौसम में इस फूल की खेती की जा सकती है.

तकरीबन 15 से 29 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए.

किसान भाई आसानी से 25 से 30 हजार रुपये लगाकर इसकी खेती से 2 लाख तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

 

देश में फूलों की खेती का एक अलग ही महत्व है.

कम लागत और ज्यादा मुनाफे की वजह से किसानों के बीच इनकी खेती का भी चलन बढ़ा है.

इसी कड़ी में काफी किसान गेंदे के फूलों की भी खेती करते हैं.

इस फूल का धार्मिक अनुष्ठानों में काफी उपयोग है.

इसके अलावा इससे कई तरह के प्रोडक्ट्स को भी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

 

इतना तापमान होना जरूरी

गेंदे की खेती में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है.

तीनों मौसम में इस फूल की खेती की जा सकती है.

इसके लिए तकरीबन 15 से 29 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए.

अगर तापमान इससे ज्यादा हुआ तो पौधों को नुकसान हो सकता है.

किसान भाई आसानी से 25 से 30 हजार रुपये लगाकर इसकी खेती से 2 लाख तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं. 

 

इन राज्यों में गेंदे की फूल की होती है खेती

गेंदे की वैसे तो दुनियाभर में 50 से ज्यादा प्रजातियां हैं.

इनमें से तीन ही प्रजातियां ऐसी हैं जिनकी खेती व्यवसायिक तौर पर की जाती है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश,  हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गेंदे के फूलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.

 

नर्सरी के माध्यम से करें रोपाई

गेंदे के फूलों की रोपाई नर्सरी माध्यम से होती है.

किसान को सबसे पहले इसके लिए बीजों नर्सरी तैयार करनी होती है. फिर इसकी रोपाई करनी होती है.

इसके अलावा प्रामणित नर्सरी से उन्नत किस्मों के पौधे खरीदकर भी खेतों में सीधे रोपाई कर सकते हैं.

रोपाई के बाद किसान फसल की हर 10 से 15 दिनों में सिंचाई अवश्य करें.

 

जरूर करें फसलों की पिंचिंग

रोपाई के 1 महीने के अंतराल के बाद गेंदे की फसल में पिंचिंग जरूर करें.

ऐसा करने पर अतिरिक्त शाखाएं निकलती रहती है.

इससे फूलों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है और उपज पहले के मुकाबले बढ़ जाती है.

इन फूलों को आप 2 से 3 महीने के अंदर तोड़ सकते हैं.

 

इतनी होती है आमदनी

मैनपुरी ज़िले के सुल्तानगंज ब्लॉक के रहने वाले रवि पाल बताते हैं कि गेंदे के फूल की खेती में प्रति एकड़ 30,000 रुपये का खर्च आता है.

हर हफ्ते पौधों से तकरीबन 1 क्विंटल तक फूलों का उत्पादन होता है. मार्केट में ये फूल 80 रुपये किलो तक बिकते हैं.

रवि के मुताबिक एक एकड़ में गेंदे के फूल की खेती कर किसान आराम से 2 से 3 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन करें

 

शेयर करे